आंध्र में सितंबर से शुरू होगा 18-45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन: CM जगन मोहन
AajTak
सीएम जगन मोहन ने कहा कि देश में 45 वर्ष से अधिक आयु के 26 करोड़ लोग हैं. उन्हें चार हफ्ते की अवधि में दो डोज दी जानी है, जिसमें कुल 52 करोड़ वैक्सीन के डोज की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि पहली डोज 12 करोड़ लोगों को दी गई है और केवल 2.60 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन की दूसरी डोज मिली है.
देशभर में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होने वाला है. इस चरण के तहत 18-45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. लेकिन आंध्र प्रदेश सरकार ने कहा है कि राज्य में 18-45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन सितंबर में शुरू हो सकेगा. आंध्र सरकार का कहना है कि एक बार 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो जाए फिर 18-45 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा. 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन पूरा करने में करीब चार महीने लगेंगे. इसके बाद दूसरे आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू हो सकेगा.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.