
असमंजस में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह, चुनाव से पीछे खींचे कदम? जनता पर फैसला छोड़ा
AajTak
पवन सिंह और ज्योति सिंह की निजी जिंदगी चर्चा में बनी हुई है. इस बीच ज्योति ने चुनाव लड़ने को लेकर असमंजस की स्थिति जताई है. वो जनता से जवाब चाहती हैं कि वो चुनाव लड़ें या नहीं. मालूम हो कि पवन ज्योति पर आरोप लगा चुके हैं कि वो अपना राजनीतिक करियर चमकाना चाहती हैं इसलिए उनका साथ मांगने लखनऊ मिलने गई थीं.
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह असमंसजस की स्थिति में पड़ गई हैं. उनकी निजी जिंदगी में तो उथल-पुथल चल ही रही थी लेकिन अब उनकी राजनीतिक राह भी मुश्किलों से भरी है. ज्योति जो भी करती हैं पब्लिकली ऐलान कर करती हैं. उन्होंन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए पूछा है कि वो चुनाव लड़ें या नहीं.
ज्योति चुनाव लड़ेंगी कि नहीं?
ज्योति काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ना चाहती हैं, लेकिन राजनीतिक लड़ाई के बीच उनकी शादी आ रही हैं. अब वो चुनाव लड़ें या नहीं इसका फैसला वो जनता से चाहती हैं.
ज्योति ने अपनी तस्वीर के साथ लिखा- नमस्कार, काराकाट की देवतुल्य जनता. आज मैं अजीब-सी असमंजस में हूं. मैं जानना चाहती हूं कि क्या करूं. मैंने फोन से भी पता करने कि कोशिश की लेकिन उसका 50 प्रतिशत ही पॉजिटिव रिस्पांस रहा. और 50 प्रतिशत निगेटिव रिस्पांस रहा. अब मुझे समझ नहीं आ रहा है की मैं क्या करूं?
'इसलिए जैसे की मैंने हमेशा आप लोगों से पूछे बिना कोई भी फैसला नहीं लिया है, तो आज भी बिना पूछे आपसे कोई फैसला नहीं करूंगी. कल आप लोगों के बीच मैं आ रही हूं एक सवाल मन में लेकर. मुझे उम्मीद है की जवाब और सलाह दोनों ही मुझे बेटी बहू मान कर देंगे. मैं चुनाव लड़ूं या ना लड़ूं वहां की जानता मेरे लिए हमेशा पूजनीय थी है और हमेशा रहेगी. आपकी बेटी... बहू... ज्योति.'
क्या है मामला?

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












