
अलास्का में मिलेंगे पुतिन और ट्रंप... क्या फिर हो सकती है रूस-अमेरिका के बीच बड़ी रियल एस्टेट डील?
AajTak
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 अगस्त को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की घोषणा की. यह चार साल में पहली अमेरिका-रूस राष्ट्रपति बैठक होगी. ऐतिहासिक तारीख और स्थान चुनने के पीछे गहरी राजनीतिक रणनीति है. चर्चा रूस-यूक्रेन युद्ध के अंत की संभावना पर केंद्रित होगी, लेकिन दोनों पक्ष अपनी-अपनी शर्तों पर शांति चाहते हैं.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बहु-प्रतीक्षित मुलाकात की तारीख और स्थान का ऐलान किया है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर घोषणा की कि यह बैठक शुक्रवार, 15 अगस्त को अलास्का में होगी.
ट्रंप-पुतिन राष्ट्रपति शिखर वार्ता की योजना पिछले कुछ दिनों से बन रही थी, जब से ट्रंप ने दुनिया को चौंकाते हुए कहा कि वह अपने रूसी समकक्ष से "जितनी जल्दी हो सके" मुलाकात करेंगे. पिछले दिनों, ट्रंप ने पुतिन को बातचीत की मेज पर लाने के लिए कोशिशें तेज कर दीं - इसमें भारत, जो रूस का सबसे बड़ा तेल ग्राहक है, पर रूसी तेल खरीदने के लिए ऊंचे टैरिफ लगाना और यूक्रेन को अमेरिकी हथियारों की बिक्री बढ़ाना शामिल है.
यह भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने की कोशिश तेज! 15 अगस्त को अलास्का में पुतिन से मिलेंगे ट्रंप
अलास्का चार साल बाद पहली बार किसी अमेरिकी और रूसी राष्ट्रपति की मेजबानी करेगा. यह शिखर सम्मेलन शायद यूरोप के दूसरे विश्व युद्ध के बाद से चले आ रहे सबसे लंबे संघर्ष - रूस-यूक्रेन युद्ध के अंत की शुरुआत साबित हो सकता है. लेकिन, इस बैठक की तारीख और स्थान दोनों ही बेहद अहम हैं और आने वाले समय के संकेत भी देते हैं.
स्थान का महत्व: अलास्का की कहानी
जैसा कि रियल एस्टेट में कहा जाता है, "लोकेशन, लोकेशन, लोकेशन." अलास्का 1867 तक रूसी साम्राज्य का हिस्सा था. उस साल, क्राइमियन युद्ध से जले हुए और इस डर से कि ब्रिटेन साम्राज्य के पूर्वी छोर पर कब्जा कर सकता है (उस समय ब्रिटेन ऐसा कर सकता था), जार अलेक्ज़ेंडर द्वितीय ने इसे अमेरिका को 72 लाख डॉलर में बेच दिया - आज की मुद्रा में यह 10 अरब डॉलर से ज्यादा है. 19वीं सदी के सबसे बड़े रियल एस्टेट सौदों में से एक यह इलाका सोने समेत प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है और अमेरिका के कुल आकार का लगभग पांचवां हिस्सा है.

बांग्लादेश के प्रमुख आंदोलनकारी शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर में मौत के बाद ढाका में हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे. प्रदर्शनकारियों ने प्रमुख अखबारों के दफ्तरों पर हमला किया और आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग और भारत के खिलाफ नारे लगाए. हादी की मौत के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शोक घोषित कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओमान के मस्कट शहर में भारतीय समुदाय से मिले और संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत और ओमान के बीच गहरा रिश्ता है जो 70 वर्षों से मजबूत है. मोदी ने यह भी बताया कि दोनों देश मैत्री पर्व मना रहे हैं जो उनके स्थायी सम्बंधों का प्रतीक है. प्रधानमंत्री ने भारत-ओमान के बीच मित्रता को पक्के दोस्ती के रूप में बताया और कहा कि ये रिश्ते दोनों देशों के लिए लाभकारी हैं.

पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सऊदी अरब और यूएई जैसे खाड़ी देशों में भीख मांगने वाले पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या बढ़ रही है. सऊदी अरब ने भीख मांगने के आरोप में 56,000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिकों को निर्वासित किया है, जबकि पाकिस्तान ने 66,154 यात्रियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालकर विदेश जाने से रोका है.

'मैं उसके ऊपर कूद गया और...' बॉन्डी बीच हमले में शूटर से भिड़े भारतीय मूल के युवा ने बताई पूरी घटना
14 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए इस्लामिक स्टेट से प्रेरित आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत और 40 से अधिक घायल हुए. हमले में हैदराबाद निवासी साजिद अकरम और उसके बेटे नावीद अकरम ने अंधाधुंध फायरिंग की. भारतीय मूल के 34 वर्षीय अमनदीप सिंह-बोला ने हमलावर को काबू में करने में अहम भूमिका निभाई, जिससे और जानें बच सकीं.









