
'अरे तुम एक एक्टर हो, काम क्यों नहीं करती?' रतन राजपूत से लोगों ने किए सवाल, मिला जवाब
AajTak
इस नए वीडियो में रतन राजपूत बता रही हैं कि वह इतने दिनों से कहां गायब हैं. रतन बताती हैं कि बहुत से लोग उनसे कहते है कि अरे तुम एक एक्टर हो. तुम काम क्यों नहीं करती? तुम पैसे कम कमाओगी? तुम्हारी उम्र हो रही है, उसके बाद काम नहीं मिलता.
टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत इन दिनों एंटेरटेनमेंट की दुनिया से अलग हैं. यूट्यूब पर रतन ने अपना व्लॉग चैनल शुरू किया था. इस चैनल पर वो अपनी गांव की जिंदगी के बारे में फैंस को बताती थीं. पिछले काफी समय से रतन राजपूत यूट्यूब से भी गायब हैं. ऐसे में अब उन्होंने यूट्यूब पर वापसी कर ली है. उन्होंने 2023 का अपना पहला व्लॉग शेयर किया है.
कहां गायब हैं रतन राजपूत?
इस नए वीडियो में रतन राजपूत बता रही हैं कि वह इतने दिनों से कहां गायब हैं. उन्होंने फैंस से कहा कि मैं जानती हूं और ये बात मानती भी हूं कि मैं अचानक ही गायब हो जाती हूं. लेकिन मैं क्या करूं मेरी जिंदगी ही कुछ ऐसी है. वो बताती हैं कि इतने समय से वो गांव में रह रही थीं, लेकिन अब वो अपने मामाजी के घर आ गई हैं. रतन के मुताबिक, वो पिछले तीन साल से इंडियन साइकोलॉजी की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने सोचा कि इंसान के अंदर की दूसरी चीजों के बारे में भी सीखा जाए तो उन्होंने एक महीने न्यूरोथेरेपी की पढ़ाई भी की थी.
काम नहीं कर रही तो क्या कर रहीं रतन?
रतन राजपूत का कहना है कि इंडियन साइकोलॉजी किसी सर्टिफिकेट के लिए नहीं पढ़ रही हैं. उनके अंदर बस चीजों को जानने की इच्छा और जुनून है, इसलिए उन्होंने इस विषय को उठाया. रतन को उनके मामाजी ही पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास चार और दिन हैं जब उन्हें जमकर पढ़ाई करनी है. उसके बाद वो फैंस के साथ मस्ती करेंगी. उन्हें भी ब्रेक की जरूरत है. फिर वो खुद ही कहती हैं कि रतन तुम पर काम पर जाती ही कहां हो, जो तुम्हें छुट्टी चाहिए. इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं- मेरा ये ही काम है, लाइफ को जीना, पढ़ना और जानना.
रतन बताती हैं कि बहुत से लोग उनसे कहते है कि अरे तुम एक एक्टर हो. तुम काम क्यों नहीं करती? तुम पैसे कम कमाओगी? तुम्हारी उम्र हो रही है, उसके बाद काम नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि मैंने जीरो से शुरू किया है और मैं उससे प्रेरित हूं. तो कोई फर्क पड़ता. जीरो से शुरू किया था, झोला लेकर मुंबई आई थी. सड़क पर सोकर, कहीं भी रह कर, कहीं भी खाकर-भूखे रहकर यहां तक पहुंची हूं. और पहुंचने के बाद भी लगा हैं, और क्या..?

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











