
अरबाज खान से तलाक के बाद कितनी बदली मलाइका अरोड़ा की जिंदगी? एक्ट्रेस बोलीं- काम कर रही हूं...
AajTak
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 के आखिरी दिन मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की. अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. इवेंट में जब मलाइका से पूछा गया कि अरबाज से अलग होने के बाद उनकी लाइफ में क्या फर्क आया है. एक्ट्रेस ने कहा कि तलाक के बाद भी वो काम कर रही हैं.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 का आखिरी दिन शानदार रहा. शनिवार को हुए इवेंट में बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की. इवेंट में मलाइका ने अपनी लाइफ और करियर को लेकर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि अरबाज खान से तलाक के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आए. इसके अलावा वो अर्जुन कपूर से कब शादी करने वाली हैं.
बदल गई है मलाइका की जिंदगी! अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. इवेंट में जब मलाइका से पूछा गया कि अरबाज से अलग होने के बाद उनकी लाइफ में क्या फर्क आया है. एक्ट्रेस ने कहा कि तलाक के बाद उन्हें बहुत सारे फायदे मिले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि खान सरनेम हटाने से उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.
मलाइका बताती हैं कि अरबाज से शादी के उनके लिए इंडस्ट्री में कई सारे दरवाजे खुल गए थे, लेकिन फिर भी उन्हें अपना टैलेंट साबित करना पड़ा. नाम के आगे खान सरनेम जुड़ जाने के बावजूद उन्होंने मेहनत की और खुद के लिए रास्ते बनाए. एक्ट्रेस ने कहा कि खान फैमिली से उनके रिश्ते अब भी अच्छे हैं. मलाइका उनका सम्मान करती हैं और बदले में वो भी प्यार देते हैं.
अरबाज से तलाक पर मलाइका कहती हैं कि वो पहले भी काम कर रही थीं और अब भी वर्क इन प्रोग्रेस है. एक्ट्रेस ने कहा कि लोग उन्हें अभी भी प्यार देते हैं, जिसके लिए वो उनकी शुक्रगुजार हैं.
अर्जुन शादी करेंगी मलाइका? इवेंट में मलाइका ने अर्जुन कपूर संग रिश्ते पर भी बात की. मलाइका का कहना है, अर्जुन ने उनकी जिंदगी में प्यार के रंग भर दिए हैं. वो उनकी लाइफ में खुशी लेकर आए हैं. मलाइका कहती हैं कि हमारे बीच उम्र का फासला है, लेकिन हमें एक-दूसरे के साथ रहना पसंद है. अगर आप किसी के साथ रिश्ते में हैं और खुश नहीं हैं, तो ऐसे रिलेशनशिप का कोई फायदा नहीं है.
मलाइका से पूछा गया कि वो और अर्जुन कपूर शादी कब कर रहे हैं. इस पर एक्ट्रेस कहती हैं कि फिलहाल हम अपने रिलेशनशिप को एंजॉय कर रहे हैं. शादी कब, कहां और कैसे होगी, इस पर अभी कुछ नहीं कह सकती हूं. मलाइका कहती हैं, अभी हम जिंदगी से प्यार कर रहे हैं. हम अपने प्री-हनीमून पीरियड पर हैं. वक्त आने पर सारी चीजें खुद हो जाएंगी.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











