
अरबपति परिवार में बच्चों की ऐश, 4 साल की बेटी के पास खुद की लैंबोर्गिनी, इतना पैसा उड़ाते हैं पैरेंट्स
AajTak
इनके पास लैंबोर्गिनी से लेकर डिजाइनर बैग का कलेक्शन तक है. दोनों ही बच्चों का अपना यूट्यूब चैनल है. जिसमें ये लोगों को एडवेंचर वाली जगह और महंगे सामान दिखाते हैं.
दुनिया में शायद ही कोई होगा जो अरबपति बनने का सपना नहीं देखता. ऐसे परिवारों में बच्चे भी ऐश की जिंदगी जीते हैं. ऐसा ही कुछ इस परिवार में भी होता है. इनकी 4 साल की बेटी इवाना और 5 साल का बेटा माइकल रहीसों की तरह रहते हैं. इनके पास लैंबोर्गिनी से लेकर डिजाइनर बैग्स का कलेक्शन तक है. दोनों ही बच्चों का अपना यूट्यूब चैनल है. जिसमें ये लोगों को एडवेंचर वाली जगह और महंगे सामान दिखाते हैं. द सन की रिपोर्ट के अनुसार, इवाना केवल 4 साल की है, लेकिन वो बॉलरूम डांसर के साथ साथ घुड़सवार भी है. खुद को अरबपति बताने वाले उसके माता पिता दावा करते हैं कि वो हर महीने बेटी की घुड़सवारी की क्लास के लिए 5000 पाउंड (करीब 5 लाख रुपये) खर्च करते हैं.
इन्होंने घोड़े पर भी 100,000 पाउंड (करीब 1 करोड़ रुपये) खर्च किए हैं. इवाना के पास केवल घोड़ा ही नहीं बल्कि खुद की मिनी लैंबोर्गिनी कार भी है. वहीं उसके माता पिता के पास रोल्स रॉयस है. ये परिवार सोशल मीडिया पर अपनी अमीरी दिखाने के लिए जाना जाता है.
इवाना ने अभी से अपना खुद का हैंडबैग कलेक्शन शुरू कर दिया है. उसके पास गुच्ची, लुई विट्न और हर्मीस केली के डिजाइनर हैंडबैग हैं. उसके पास 2000 पाउंड (करीब 2 लाख रुपये) का स्किनकेयर कलेक्शन भी है. इवाना के माता पिता उसके लिए घर में ही 100,000 पाउंड (करीब 1 करोड़ रुपये) का निजी चिड़ियाघर खरीदकर लाए हैं. इस परिवार के पास जो बिल्लियां हैं, उनके लिए भी निजी कमरे हैं. इनके घर में स्विमिंग पूल, बास्केटबॉल कोर्ट, प्लेरूम और ग्रांड पियानो समेत तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं.
क्या बोल रहे लोग?
इवाना और उसका भाई माइकल गरीब लोगों को पैसे देते हुए अपने वीडियो भी शेयर करते हैं. बच्चों को स्कूल के बाद गोल्फ, लैटिन डांस, बैले और घुड़सवारी सिखाने के लिए ले जाया जाता है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को इनकी अमीरी का ये दिखावा पसंद नहीं आ रहा. उनका कहना है कि माता पिता अपने बच्चों को बिगाड़ रहे हैं. इनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक ऑनलाइन यूजर ने कहा, 'पैसा ही सब कुछ नहीं होता, वास्तविकता में रहें, नहीं तो आपके बच्चे को संभवतः अन्य बच्चों के साथ घुलने-मिलने में दिक्कत होगी.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये दिखावा कर रहे हैं.'

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











