
अमेरिका में नए साल से चंद घंटे पहले आतंकी साजिश नाकाम, 16 साल के IS संदिग्ध को FBI ने दबोचा... दुकान और रेस्टोरेंट थे निशाने पर
AajTak
अमेरिका में नए साल 2026 के जश्न से पहले एक बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम कर दी गई. नॉर्थ कैरोलिना के मिंट हिल के 18 साल के क्रिश्चियन स्टरडिवेंट को एफबीआई ने गिरफ्तार किया. वह ISIS से प्रेरित था और न्यू ईयर ईव पर जानलेवा हमला करने की योजना बना रहा था.
अमेरिका में नए साल 2026 के जश्न से ठीक पहले एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है. नॉर्थ कैरोलिना के मिंट हिल इलाके में रहने वाले 18 साल के क्रिश्चियन स्टरडिवेंट को एफबीआई ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित होकर न्यू ईयर ईव पर जानलेवा हमला करने की योजना बना रहा था.
अमेरिकी न्याय विभाग के अनुसार, क्रिश्चियन सोशल मीडिया के माध्यम से ISIS की विचारधारा से प्रभावित हुआ था और खुद को इस संगठन का ‘सोल्जर’ बताने लगा था. दिसंबर 2025 में उसने कई ऑनलाइन पोस्ट साझा किए, जिनमें गैर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत भरी भाषा का इस्तेमाल था.
जांच एजेंसियों के मुताबिक, उसने जिहाद की बात करते हुए हथौड़े और चाकू जैसे हथियारों से हमला करने की योजना बनाई थी.
एफबीआई की जांच में पता चला कि वह नॉर्थ कैरोलिना के एक किराना स्टोर और फास्ट फूड रेस्टोरेंट को निशाना बनाना चाहता था. उसके पास हथियारों की खरीददारी के साथ-साथ हमले के लिए जरूरत का सामान जैसे कपड़े, दस्ताने और मास्क भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: दुनिया को ज्ञान देने वाला अमेरिका खुद दे रहा फांसी की सजा, ट्रंप काल में टूटा 16 सालों का रिकॉर्ड
29 दिसंबर को उसके घर पर छापेमारी के दौरान ‘नया साल हमला 2026’ नाम की एक नोटबुक मिली, जिसमें 20 से अधिक लोगों को निशाना बनाने की योजना विस्तार से लिखी थी.

शाहरुख खान फिर चर्चा में हैं क्योंकि उनकी क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को टीम में शामिल किया है. यह कदम इसलिए विवादास्पद हो गया क्योंकि बांग्लादेश में धर्म के नाम पर कट्टरपंथी हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं. कई लोगों का सवाल है कि क्या शाहरुख खान को उनका नाम और पहचान देखते हुए निशाना बनाया जा रहा है. इस विषय पर कई तरह की बहसें हो रही हैं और यह मामला सोशल मीडिया तथा न्यूज़ चैनलों में भी गूंज रहा है.

ज़ोहरान ममदानी ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद उमर खालिद को हाथ से लिखी एक चिट्ठी भेजी है. उमर खालिद दिल्ली दंगों का मुख्य आरोपी है. इस चिट्ठी में ममदानी ने कहा है कि वह उमर के उन शब्दों को याद करते हैं जिनमें उसने कड़वाहट से ऊपर उठने की बात कही थी. उन्होंने उमर के माता-पिता से मिलने की खुशी भी जताई और उनकी चिंता जाहिर की. यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इसे देखकर अमेरिका के आठ सांसद उमर खालिद के समर्थन में आए हैं.

पहाड़ों को देव मानकर परिक्रमा करने वाला हमारा देश भारत है. नदियों को पूजने वाला हमारा देश भारत है. जिसके लिए कहा गया कि यहां दूध की नदियां बहती हैं. जिस देश में कहा गया जल ही जीवन है, वहां अगर जनता को जीवन के नाम पर जहर वाला पानी पीने को दिया जाए और 10 मौत के के बाद भी सरकार, सरकारी अधिकारी, हर जिम्मेदार चेहरा झूठ बोलता रहे, लीपापोती करे तो खबरदार करना जरूरी है.

शाहरुख खान एक बार फिर निशाने पर हैं. आरोप लग रहे हैं कि उनकी आईपीएल टीम केकेआर ने बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को खरीदा है, जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. मुस्तफिजुर रहमान पिछले साल भी आईपीएल में खेल चुके हैं, लेकिन 2024 से बढ़ रहे हमलों के बीच इस खिलाड़ी को लेने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. इस विवाद के बीच चर्चा है कि क्या शाहरुख खान को उनके नाम की वजह से निशाना बनाया जा रहा है.









