
अमिताभ बच्चन की शादीशुदा पुरुषों के लिए खास सलाह- 'चुपचाप मान लेनी चाहिए पत्नी की बात'
AajTak
केबीसी में अक्सर ही अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी बातें बताते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें एक कंटेस्टेंट को खाने को लेकर हिदायत देते देखा गया. बिग बी बोले- 'सर देखिए पत्नी के बारे में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं करना चाहिए जो वो बोले उसे चुपचाप मान लेना चाहिए.'
गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इसका 14वां सीजन इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), केबीसी में अक्सर ही अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी बातें बताते रहते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें बिरेन वाला नाम के कंटेस्टेंट को हिदायत देते देखा गया.
बिग बी ने दी हिदायत
बिरेन ने बिग बी को बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी से शर्त रखी थी कि उन्हें बच्चन साहब के सामने हॉटसीट पर बैठने को मिला तो उन्हें मेरी मर्जी का खाना बनाना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं होता तो उनकी पत्नी उन्हें जो बनाकर खिलाएंगी वो खा लेंगे. बिरेन वाला ने अंत में 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जीती. साथ ही वो पत्नी से लगाई शर्त भी जीत गए. बिरेन ने अमिताभ बच्चन को उनकी पत्नी जया बच्चन का एक वीडियो भी दिखाया.
पिछले साल के केबीसी का ये वीडियो था. इसमें जया बच्चन के साथ श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा भी थीं. श्वेता और नव्या शो पर मेहमान के रूप में आई थीं. तब जया बच्चन ने वीडियो भेजा था. पत्नी का वीडियो देखने के बाद बिग बी बोले- 'सर देखिए पत्नी के बारे में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं करना चाहिए जो वो बोले उसे चुपचाप मान लेना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'ना मिले बैगन, ना मिले भिंडी, या कोई आलू कोई बात नहीं. पुत्र के लिए क्या है सही, वो देखना चाहिए. मां जो है वो अपने बच्चों के लिए बहुत ध्यान रखती है. वो देखती है कि उसके परिवार के लिए क्या सही है.'
इस फिल्म में आए नजर

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











