
अमिताभ बच्चन की शादीशुदा पुरुषों के लिए खास सलाह- 'चुपचाप मान लेनी चाहिए पत्नी की बात'
AajTak
केबीसी में अक्सर ही अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी बातें बताते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें एक कंटेस्टेंट को खाने को लेकर हिदायत देते देखा गया. बिग बी बोले- 'सर देखिए पत्नी के बारे में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं करना चाहिए जो वो बोले उसे चुपचाप मान लेना चाहिए.'
गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) को दर्शक खूब पसंद करते हैं. इसका 14वां सीजन इन दिनों टीवी पर छाया हुआ है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), केबीसी में अक्सर ही अपनी जिंदगी और करियर से जुड़ी बातें बताते रहते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में उन्हें बिरेन वाला नाम के कंटेस्टेंट को हिदायत देते देखा गया.
बिग बी ने दी हिदायत
बिरेन ने बिग बी को बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी से शर्त रखी थी कि उन्हें बच्चन साहब के सामने हॉटसीट पर बैठने को मिला तो उन्हें मेरी मर्जी का खाना बनाना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं होता तो उनकी पत्नी उन्हें जो बनाकर खिलाएंगी वो खा लेंगे. बिरेन वाला ने अंत में 3 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि जीती. साथ ही वो पत्नी से लगाई शर्त भी जीत गए. बिरेन ने अमिताभ बच्चन को उनकी पत्नी जया बच्चन का एक वीडियो भी दिखाया.
पिछले साल के केबीसी का ये वीडियो था. इसमें जया बच्चन के साथ श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा भी थीं. श्वेता और नव्या शो पर मेहमान के रूप में आई थीं. तब जया बच्चन ने वीडियो भेजा था. पत्नी का वीडियो देखने के बाद बिग बी बोले- 'सर देखिए पत्नी के बारे में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं करना चाहिए जो वो बोले उसे चुपचाप मान लेना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'ना मिले बैगन, ना मिले भिंडी, या कोई आलू कोई बात नहीं. पुत्र के लिए क्या है सही, वो देखना चाहिए. मां जो है वो अपने बच्चों के लिए बहुत ध्यान रखती है. वो देखती है कि उसके परिवार के लिए क्या सही है.'
इस फिल्म में आए नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










