
अफ़ग़ानिस्तान में पैदा हो रही अफ़ीम दुनिया के लिए टेंशन क्यों है? : दिन भर, 4 नवंबर
AajTak
प्रदूषण और कितने दिन सताएगी, MCD में इस बार चुनाव के मुद्दे क्या रहने वाले हैं, करोड़ों का घोटाला उजागर करने वाला पत्रकार कैसे बना AAP का CM चेहरा और अफ़ीम कैसे करेगा तालिबान को मज़बूत? सुनिए 'दिन भर' में.
प्रदूषण से आप कैसे बचेंगे?
दिल्ली है दिल वालों की. मगर आज कल ये मज़बूत फेफड़े वालों की ज़्यादा है. सांस लेना मुश्किल हो रहा है... क्योंकि दिल्ली में प्रदूषण फिर से चरम पर है. आज AQI 472 रहा. यानी वेरी पुअर और सिवियर कैटेगरी में. समस्या इतनी बड़ी हो चुकी है कि अब सुप्रीम कोर्ट तक बात जा पहुंची है. कोर्ट को भी कहना पड़ा प्रदूषण पर 'दखल देना ज़रूरी है'. सुनवाई अब 10 नवंबर को होगी. समस्या कोई नई नहीं है. बस हर साल इसका कैनवास बढ़ता जा रहा है. आज के जब आंकड़े आए, तो लोगों का गुस्सा भी जवाब देने लगा और राजनीति को भी हवा मिली. चूंकि अरविंद केजरीवाल का दूसरा कार्यकाल चल रहा है, और उन्होंने हर बार प्रदूषण को मुद्दा बनाया है, उनके पुराने बयानों की खुदाई शुरू हो गई. जब इन बयानों की चर्चा शुरू हुई तो केजरीवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि ब्लेम गेम ना करें, इसकी पूरी जिम्मेदारी हमारी सरकार की है. इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा कि सेंटर को भी इसमें कंस्ट्रक्टिव अप्रोच लाने की ज़रूरत है. स्कूलों को बंद करने की मांग भी कुछ दिनों से ज़ोर पकड़ रही थी. केजरीवाल ने आज कहा कि दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे. फिर से ऑड इवन भी लागू हो सकता है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया है कि राज्य सरकार के पचास फीसद कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. नोएडा की हालत धुआं धुआं है. लोग आंखो में जलन और गले में खराश की शिकायत कर रहे हैं. कैसे आप प्रदूषण की मार से बच सकते हैं? 'दिन भर' में सुनने के लिए क्लिक करें.
AAP के फेवरेट क्यों गढ़वी? गुजरात में कल चुनाव की तारीख़ों का ऐलान हो गया और आज आम आदमी पार्टी ने अपना CM फेस अनाउंस कर दिया. नाम वो है जिसकी चर्चा न ज़्यादा थी, न कम – ईशुदान गढ़वी. केजरीवाल ने वेबसाइट, ईमेल, मोबाइल एप्लिकेशन, संदेश और वॉट्सऐप के माध्यम से लोगों से सुझाव मांगे थे। 16 लाख 48 हजार 500 लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता के बारे में जवाब दिया. 73% लोगों ने इशुदान गढ़वी को चुना. वहीं, 30% लोगों ने गोपाल इटालिया के फेवर में मतदान किया था. पंजाब में भी इसी तरह सर्वे के बाद आप के सीएम उम्मीदवार के रूप में भगवंत मान के नाम की घोषणा की गई थी. गुजरात की रेस में कई नाम थे जिसमें सबसे ज़्यादा हो-हल्ला पाटीदार नेता गोपाल इटालिया के नाम का था, अल्पेश कथारिया, इंद्रनील राजगुरु, मनोज सुरथिया भी बड़े दावेदारों में थे. लेकिन डार्क हॉर्स साबित हुए ईशुदान गढ़वी. गढ़वी का पॉलिटिकल करियर अब तक कैसा रहा है और क्यों उन्हें तरज़ीह दी गई? 'दिन भर' में सुनने के लिए क्लिक करें.
बदली बदली MCD
दिल्ली में नगर निगम के चुनाव भी होंगे, जिस पर पूरे देश की नज़र होगी. दिल्ली के इलेक्शन कमिश्नर विजय देव ने आज MCD चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. वोटिंग 4 दिसंबर को होगी और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. नॉमिनेशन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो जाएगी. दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर ये चुनाव होंगे. इनमें 42 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं और 50 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए रिज़र्व रखी गई हैं. पहले दिल्ली में तीन नगर निगम थे और इनके अंदर कुल 272 सीटें थीं, लेकिन केंद्र सरकार ने तीनों एमसीडी का मर्जर कर दिया और नए परिसीमन के बाद सीटों की संख्या घटाकर 250 कर दी गई. वैसे तो चुनाव की घोषणा के साथ ही आज से दिल्ली में आचार संहिता लागू हो गई है.लेकिन एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी तक़रार पिछले काफी समय से चल रहा है. क्योंकि दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी काबिज़ है, वहीं एमसीडी में बीजेपी पिछले 15 साल से मेजोरिटी में है. तो इस बार चुनाव के मुद्दे क्या रहने वाले हैं और कौन सी पार्टी कितनी तैयार लग रही है? 'दिन भर' में सुनने के लिए क्लिक करें.

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि केवल योजनाएं बनाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें लागू करने के लिए संसाधन और जिम्मेदारी तय करना जरूरी है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि प्रदूषण से जुड़ी विस्तृत रिपोर्ट दाखिल की गई है और विशेषज्ञ अध्ययन कर रहे हैं. कोर्ट ने एमिकस क्यूरी से सरकार के हलफनामे की जांच करने को कहा है और आगे की सुनवाई में योजनाओं के क्रियान्वयन पर फोकस करेगा.

यूपी सरकार अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. श्रावस्ती, आगरा और मुजफ्फरनगर में अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है. खासकर अतिक्रमण क्षेत्र में कड़ी निगरानी के साथ बुलडोजर कार्रवाई तेज हुई है. सरकार का यह कदम अवैध निर्माण रोकने और नियम कानून का पालन सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

प्रयागराज में भारतीय वायुसेना के एक ट्रेनी माइक्रोलाइट विमान हादसे का शिकार हो गया. विमान शहर के बीचों-बीच एक तालाब में गिर गया. यह दुर्घटना केपी कॉलेज के पीछे हुई, जिससे इलाके में काफी अफरातफरी मची. हालांकि, राहत की बात यह रही कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित निकाल लिए गए और उनकी जान बच गई. अधिकारी अभी इस हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा उपनेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा के नए अध्यक्ष नितिन नबीन की नियुक्ति पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने इसे चुनाव नहीं, बल्कि चयन प्रक्रिया बताया जो लोकतंत्र के खिलाफ है. इधर नोएडा में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गड्ढे में गिरकर मौत को उन्होंने हत्या करार दिया और नोएडा अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. देखिए.

दिल्ली में बैठक, महाराष्ट्र पर तोल-मोल, कल लॉटरी सिस्टम पर फैसला... अगले 24 घंटे मेयर रेस के लिए अहम
महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के बाद अभी तक ये तय नहीं हो सका है कि किस शहर में किस पार्टी का मेयर होगा. मुंबई के बीएमसी से लेकर ठाणे तक मामले बीजेपी और शिंदे गुट के बीच फंसा हुआ है. यही वजह है कि मुंबई की लड़ाई का फैसला दिल्ली में होगा.

रज्जू भैया के पिताजी ने शास्त्री जी से कहा कि मेरा बड़ा पुत्र राजेंद्र विश्वविद्यालय में साइंस पढ़ाता है, वह आरएसएस का कार्यकर्ता है और नैनी जेल में है. रज्जू भैया ने अपने संस्मरणों में लिखा है कि, “शास्त्रीजी ने छूटते ही कहा, आप उसको समझाइए कुंवर साहब कि वह आरएसएस जैसी खतरनाक संस्था के साथ अपना संबंध न रखे.’ RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच ने एक साहसिक ऑपरेशन के तहत आज सुबह लगभग छह बजे सेक्टर 39 स्थित जीरी मंडी के पास दो शूटर रॉकी और राहुल के साथ उनके एक साथी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सेक्टर 32 के एक केमिस्ट शॉप में हुई फायरिंग घटना से जुड़े थे और उनका संबंध जालंधर में एक कारोबारी पर हुए हमले से भी है. पुलिस ने इस कार्रवाई में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त इन व्यक्तियों को पकड़कर मामले की जांच शुरू कर दी है.






