अफगानिस्तान से दोहा पहुंचे 146 भारतीय, रविवार को 392 लोग किए गए एयरलिफ्ट
AajTak
रविवार सुबह 168 लोग भारतीय एयरफोर्स के C-17 विमान से काबुल से दिल्ली के नजदीक हिंडन एयरबेस पहुंचे. इसमें 107 भारतीय और 23 अफगानी सिख और हिंदू शामिल थे. वहीं, तालिबान के कब्जे के बाद से काबुल एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, एयरइंडिया की स्पेशल फ्लाइट से 87 भारतीयों और 2 नेपाली नागरिकों को भारत लाया गया. ये ताजिकिस्तान की राजधानी दुशान्बे से एयरलिफ्ट किए गए.
भारत ने रविवार को अफगानिस्तान से 392 लोगों को एयरलिफ्ट किया. इसमें दो अफगानी सांसद भी शामिल हैं. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से दुनिया के तमाम देश अपने नागरिकों को सुरक्षित निकाल रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को 3 अलग अलग फ्लाइटों से भारतीयों को वापस लाया गया.कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.