
अपने लिए कोहली वाला 'रोल' तलाश रहे श्रेयस अय्यर? IPL में प्रयोग, इंटरनेशनल की तैयारी...
AajTak
श्रेयस अभी भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जौरदार वापसी करना चाहते हैं. पंजाब किंग्स टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी.
आईपीएल-2025 के आगाज में अब कुछ ही दिन शेष हैं. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबले से विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग के इस सीजन की शुरुआत हो जाएगी.
इस बीच स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मौजूदा आईपीएल के लिए अपना खास टारगेट निश्चिच किया है. 30 साल के श्रेयस अभी भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जौरदार वापसी करना चाहते हैं. पंजाब किंग्स टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलेगी. हाल ही में समाप्त हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले श्रेयस अय्यर आईपीएल के इस सीजन में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मन बना चुके हैं. दरअसल, वह टीम इंडिया की टी20 टीम में नंबर-3 पर अपनी जगह फिक्स करना चाहते हैं.
टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके कोहली इसी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खूब सफल रहे थे. कोहली ने टीम इंडिया के लिए 125 में से 80 टी20 मैचों में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और 53.96 के एवरेज से रन बटोरे.
कप्तान रोहित शर्मा ने चैम्पियंस ट्रॉफी में मिली खिताबी जीत के बाद श्रेयस अय्यर को ‘मौन नायक (Silent hero)’ करार दिया था. पिछले 8 वनडे में अय्यर ने चौथे नंबर पर 53 के एवरेज से रन बनाए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था. अय्यर ने तब मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. अय्यर ने कहा, ‘अगर मैं टी20 में किसी एक स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूंगा तो वह तीसरा नंबर होगा. मेरा ध्यान इसी पर है. मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इसको लेकर कोई योजना बना रहे हैं कि मुझे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी है.’

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












