
अपने पीरियड्स का ब्लड बेच रही लड़की, लोगों को गिनाए फायदे, वजह ऐसी कि नहीं होगा यकीन
AajTak
लड़की ने कहा, 'कौन नहीं चाहता कि वो हमेशा खूबसूरत और स्वस्थ दिखे? मैं ऐसी ही हूं और मेरा मानना है कि बहुत से लोग भी ऐसे ही हैं. अंतर ये है कि मैं कुछ अलग तरीके इस्तेमाल करती हूं.'
ये लड़की पेशे से एक मॉडल है. इसका कहना है कि ये स्किन रूटीन के हिस्से के तौर पर पीरियड्स का खून इस्तेमाल करती है. वो इसे फेस मास्क के तौर पर लगाती है. उसने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है. 22 साल की इस मॉडल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर Xehli G नाम के अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. उसने कहा कि वो हर ऐसी चीज करती है, जो उसकी त्वचा को बेहतर बनाए रखे. उसने कहा, 'कौन नहीं चाहता कि वो हमेशा खूबसूरत और स्वस्थ दिखे? मैं ऐसी ही हूं और मेरा मानना है कि बहुत से लोग भी ऐसे ही हैं. अंतर ये है कि मैं कुछ अलग तरीके इस्तेमाल करती हूं.'
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, जेहली अपने पीरियड्स का खून फेस मास्क के लिए इस्तेमाल करती है. उसने कहा कि इससे पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है और ये पर्यावरण के अनुकूल भी है. वो कहती है, 'मुझे प्लास्टिक का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. मैं कुछ भी बेकार नहीं जाने देती. मैं ही हूं जो अपने शरीर से मिलने वाली चीजों से अपनी देखभाल करती हूं.' जेहली ने आगे ऐसी बात कह दी, जिससे लोग हैरत में पड़ गए. उसने कहा कि वो अपने पीरियड्स के खून को इकट्ठा कर रही है, ताकि इसे बेच सके. उसके टिकटॉक पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. जो उसकी बातें सुनने के बाद तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
जेहली ने अपने पोस्ट में आगे कहा, 'लोगों को वही करना चाहिए जो उन्हें लगता है कि उनके लिए सबसे अच्छा है. मैं अपने चेहरे में आए बदलाव देखती हूं और मुझे इसका परिणाम पसंद आया. मैंने बहुत सारे मैसेज पढ़े हैं, जिनमें लोग कहते हैं कि मेरे पीरियड्स ही लोगों की समस्या का समाधान कर सकते हैं. ऐसा नहीं है कि केवल मुझे ही समाधान मिला है. अब जो कोई भी इसे खरीदेगा, उसकी त्वचा मेरी तरह बिल्कुल बढ़िया और चिकनी हो सकती है.'
हालांकि कुछ हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ने इसे गलत बताया है. वहीं जेहली ने कहा, 'ब्रश की मदद से मास्क को लगाएं. मैं खून को संरक्षित करके रखती हूं और चेहरे पर इस्तेमाल होने वाले अन्य प्रोडक्ट से इसे थोड़ा पतला करती हूं.' उसने लोगों से आगे कहा कि वो भी इसकी खरीदारी करें.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.










