
'अनुपमा' के सेट पर लगी थी भीषण आग, प्रोड्यूसर राजन शाही ने बताया कैसा है हाल
AajTak
सोमवार की सुबह रुपाली गांगुली के हिट सीरियल 'अनुपमा' के सेट से बुरी खबर लेकर आई. सीरियल के स्टूडियो में अचानक भीषण आग लगी जिसके ऊपर जल्द काबू पाया गया. मगर सेट पर मौजूद सबकुछ जलकर खाक हो गया. अब सीरियल के प्रोड्यूसर राजन शाही ने एक नोट जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि सेट पर लगी आग में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
स्टार प्लस के हिट सीरियल 'अनुपमा' पर एक बड़ी मुसीबत आन पड़ी. सोमवार की सुबह शो के सेट पर भीषण आग लगी जिसपर वक्त रहते काबू पाया गया. लेकिन आग की चपेट में आकर सेट पर मौजूद सबकुछ खाक हो गया. अब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही की तरफ से ऑफिशियल नोट सामने आया है. उनका कहना है कि सेट पर किसी तरह की जान-मान को हानि नहीं पहुंची है.
'अनुपमा' सेट पर लगी आग, प्रोड्यूसर का बयान
'अनुपमा' के प्रोड्यूसर राजन शाही की टीम ने एक ऑफिशियल नोट जारी किया है जिसमें उन्होंने आग लगने के कारण हुए किसी तरह के नुकसान का खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने आग के कारण फैली अफवाहों पर भी ध्यान ना देने की बात कही. प्रोड्यूसर का कहना है कि आग लगने की असली वजह अभी भी खोजी जा रही है.
राजन शाही ने अपने नोट में लिखा, 'ये सभी को एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के बारे में बताने के लिए है जो आज सुबह अनुपमा के सेट पर हुआ. सेट पर आग लग गई थी लेकिन भगवान की कृपा से कोई जान-मान को हानि नहीं पहुंची है. संडे को कोई शूट नहीं था और आज जिस वक्त शूट होना था, उसका समय थोड़ी देरी में शेड्यूल किया गया था. हादसे के दौरान कोई भी यूनिट का मेंबर सेट पर मौजूद नहीं था. सिर्फ सिक्योरिटी और सेट का स्टाफ शामिल था जो सभी बिल्कुल सेफ हैं.'
आग लगने का क्या था कारण? प्रोड्यूसर बोले जांच जारी
राजन शाही की टीम ने आगे बताया कि सेट पर कोई शूट नहीं जारी था जिसके कारण सेट की मेन पावर लाइट्स बंद थीं. इस हादसे में किसी भी जानवर की जान नहीं गई और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया. उन्होंने आगे बताया कि आग लगने का असली कारण अभी भी ढूंढा जा रहा है. उनकी टीम ने आगे लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर भरोसा नहीं करने की बात भी लिखी है.

MeToo आरोपों के बाद ‘संस्कारी’ इमेज वाले आलोक नाथ पूरी तरह टूट गए हैं. बचपन के दोस्त राजेश पुरी ने बताया कि कैसे आरोपों ने उन्हें घर में कैद कर दिया. उनका करियर भी ठप हो गया है. वो अकेले रहना ही पसंद करते हैं. वो गुरुजी की शरण भी ले चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके वो उनके सत्संग तक में जाना पसंद नहीं करते.












