
अनिल अंबानी की कंपनी को जर्मनी से मिला 600Cr का ऑर्डर... बनाएगी गोला-बारूद, स्टॉक में अपर सर्किट
AajTak
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सपोर्टिव रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (Reliance Defence Ltd) को जर्मनी की डिफेंस और गोला-बारूद की दिग्गज कंपनी राइनमेटल वेफे म्यूनिशन जीएमबीएच से 600 करोड़ रुपये का एक बड़ा निर्यात ऑर्डर मिला है.
अनिल अंबानी की कंपनियों को अब बड़े-बड़े ऑर्डर मिलते हुए नजर आ रहे हैं. अब इनकी एक कंपनी को विदेश से ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर Reliance Infrastructure के सहायक कंपनी को मिला है, जो करीब 600 करोड़ रुपये का है. इस ऑर्डर के मिलने की खबर से कंपनी के शेयर भारतीय बाजार में अपर सर्किट लगाए.
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सपोर्टिव रिलायंस डिफेंस लिमिटेड (Reliance Defence Ltd) को जर्मनी की डिफेंस और गोला-बारूद की दिग्गज कंपनी राइनमेटल वेफे म्यूनिशन जीएमबीएच से 600 करोड़ रुपये का एक बड़ा निर्यात ऑर्डर मिला है. कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है. हाईटेक गोला-बारूद सेगमेंट में सबसे बड़े ऑर्डर में से यह डील रिलायंस डिफेंस की ग्लोबल विस्तार के लिए महत्वपूर्ण है.
यह ऑर्डर हाल ही में दोनों फर्मों के बीच एक रणनीतिक साझेदारी के लॉन्च के बाद आया है, जिसका उद्देश्य उन्नत रक्षा विनिर्माण में सहयोग बढ़ाना है. अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (ADAG) द्वारा संचालित इस कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को इसकी जानकारी भी दी है.
कंपनी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण एक्सपोर्ट ऑर्डर राइनमेटल के साथ हमारी डील की मजबूती पर फोकस करता है और ग्लोबल डिफेंस आपूर्ति में एक बड़े प्लेयर के तौर पर यह डील मजबूती देती है. फर्म ने कहा कि यह सहयोग न सिर्फ लॉन्गटर्म के लिए रास्ता खोल रहा है बल्कि भारत के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' मिशन को बढ़ावा भी देगी. इस डील के माध्यम से R Defence का टारगेट स्वदेशी कैपिसिटी को मजबूत करना और देश के टॉप 3 डिफेंस एक्सपोटर्स में से एक के तौर पर उभरना है.
इस समझौते से यूरोप के रक्षा क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और महत्वपूर्ण सैन्य हार्डवेयर में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. रिलायंस समूह के संस्थापक अध्यक्ष अनिल डी. अंबानी ने कहा कि राइनमेटल के साथ रणनीतिक डील भारत में अत्याधुनिक क्षमताएं लेकर आएगी और देश के प्राइवेट डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए एक निर्णायक मील का पत्थर साबित होगी.
रिलायंस इंफ्रा के शेयर में तेजी ऑर्डर जीतने के बाद रिलायंस इंफ्रा के शेयर 5 फीसदी उछलकर 404.05 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा पर पहुंच गए. इस बंद भाव पर, एक महीने में इसमें 37.71 फीसदी की उछाल आई है. 3 महीने के दौरान Reliance Infra के शेयर में 64 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. एक साल में इस शेयर ने 90 फीसदी की तेजी आई है.













