
अनजान आदमी ने किया लड़की को मैसेज, खुला ब्वॉयफ्रेंड का राज
AajTak
लड़की ने बताया कि उसका पार्टनर कई बार उसे धोखा दे चुका है. वो डेटिंग ऐप्स पर दूसरी लड़कियों से बात करता है और पकड़े जाने पर माफी मांग लेता है. लड़का लड़की के घर रहता है और उसका कोई परिवार नहीं है इसलिए लड़की चाहकर भी लड़के को घर से निकाल नहीं पा रही जिसके बाद उसने एक्सपर्ट का सहारा लिया है.
किसी भी रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति विश्वास होना बेहद अहम होता है. अगर हम किसी को डेट कर रहे हैं या किसी के साथ रिश्ते में हैं तो ये बेहद जरूरी है कि हम-दूसरे के प्रति लॉयल रहे. लेकिन आजकल रिश्तों की परिभाषा तेजी से बदल रही है और लगातार ऐसी खबरें आती रहती हैं जिसमें रिश्ते तार-तार होते नजर आते हैं.
पार्टनर्स रिश्ते में रहते हुए भी किसी नए शख्स की तरफ मुड़ने लगते हैं. डेटिंग ऐप्स के इस जमाने में इस तरह की बातें और आम हो गई हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी पार्टनर को बार-बार धोखा दिया.
क्या है पूरा मामला?
28 वर्षीय एक महिला ने बताया कि यूनिवर्सिटी की पढ़ाई खत्म करने के बाद से ही वो एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में है.
उसने बताया, 'सात साल पहले हमारा रिलेशन शुरू हुआ था. जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती थी. वो बेहद अच्छा था और दिखने में भी काफी हैंडसम था. लेकिन एक साल पहले मुझे एहसास हुआ कि हमारे बीच सबकुछ ठीक नहीं है. वो दिन भर फोन पर लगा रहने लगा और अपने फोन को भी छुपाकर रखने लगा. फिर वो देर रात घर आने लगा. वो मुझसे बताता कि किसी मीटिंग की वजह से देर हो गई या कभी कहता कि प्रेजेंटेशन के कारण देर आया.'
महिला ने आगे बताया कि एक बार उसे किसी अंजान का मैसेज आया कि वो अपने पार्टनर का फोन चेक करे. जब महिला ने अपने पार्टनर का फोन चेक किया तो उसे लड़के के फोन में चार डेटिंग ऐप्स मिले. महिला ने अपने पार्टनर के डेटिंग ऐप्स पर दूसरी लड़कियों को किए गए मैसेज पढ़े. पढ़कर उसे पता चला कि वो लड़कियों से कभी मिला नहीं लेकिन सभी से अंतरंग बातें करता है.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












