
अकोला में कांवड़ यात्रा चंदा विवाद पर दो गुट भिड़े, तलवारें-चाकू चले, 8 लोग घायल
AajTak
महाराष्ट्र के अकोला जिले के कृषि नगर इलाके में कांवर यात्रा के चंदा को लेकर दो गुटों में जबरदस्त झड़प हो गई. चाकू और तलवारें चलीं, जिसमें 8 लोग घायल हो गए. दोनों गुट पहले से आपस में दुश्मन बताए जा रहे हैं. मौके से दो जिंदा राउंड और एक खाली कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के अकोला जिले में कांवड़ यात्रा के चंदे को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस झड़प में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार यह घटना गुरुवार को अकोला शहर के कृषी नगर इलाके में हुई. झगड़े में चाकू और तलवारों का जमकर इस्तेमाल हुआ, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.
अकोला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन पडघन ने बताया कि यह झगड़ा दो पुराने प्रतिद्वंद्वी गुटों आकाश गवई और संतोष वानखेड़े गुट के बीच हुआ. शुरुआती जानकारी के अनुसार विवाद का कारण कांवड़ यात्रा के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर था. यह दोनों गुट पहले भी कई बार आमने-सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: अकोला: रिटायर्ड इंजीनियर की धारदार हथियार से हत्या, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
मौके से पुलिस को दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा भी मिला है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि किसी को गोली लगने से चोट आई है या नहीं. पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है. वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और दोनों गुटों के सदस्यों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है.
इस घटना के बाद कृषी नगर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि और कोई हिंसा न भड़के. पुलिस सभी संदिग्धों पर नजर रख रही है और इलाके में शांति बनाए रखने की अपील की है.

दिल्ली एनसीआर में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के दौरान ईडी ने कथित गैंगस्टर इंदरजीत सिंह यादव और उसके सहयोगियों के ठिकानों से 6.37 करोड़ रुपये नकद, 16.50 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और 35 करोड़ से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज जब्त किए हैं. इंदरजीत और उसके साथियों पर यूपी और हरियाणा में 15 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हैं.

दुनियाभर में नए साल 2026 का स्वागत बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है. भारत में जैसे ही रात 12 बजे की घड़ी बीती, जगह-जगह नए साल का जश्न शुरू हो गया. विशेष रूप से हैदराबाद में भी लोगों ने नए साल 2026 का स्वागत धूमधाम से मनाया. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए, ताकि सभी लोग सुरक्षित तरीके से उत्सव का आनंद ले सकें.

महाराष्ट्र के बीड शहर में पुलिस ने कार खरीद के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. आरोपी थोड़ी रकम एडवांस देकर वाहन अपने कब्जे में लेते और बाकी भुगतान व दस्तावेज पूरे करने का झांसा देते थे. शिकायत के बाद पुलिस ने अमरावती से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और ठगी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की.

सोशल मीडिया के खतरनाक ट्रैप का मामला नवी मुंबई में सामने आया है. इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट से दोस्ती कर चार युवकों ने 15 साल के किशोर को मिलने के बहाने बुलाया और उसका अपहरण कर लिया. आरोपियों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस केस में पुलिस की सतर्कता से 24 घंटे के भीतर किशोर को सुरक्षित बचा लिया गया और चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Indore Water Contamination Death Toll Controversy: इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इस समय दूषित जल त्रासदी और मौत के आंकड़ों की बाजीगरी का केंद्र बन गया है. गुरुवार को भी इस बात पर कोई सहमति नहीं बन पाई कि दूषित पानी ने असल में कितने लोगों की जान ली है? जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव 4 मौतें बता रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि आंकड़ा 13 तक पहुंच चुका है.








