
अकेले Rashmika Mandanna का ही नहीं, इस साल इंटरनेट पर आए 1.43 लाख Deepfake Video
AajTak
How to detect Deepfake: एक्स्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल होने के बाद इस ये वापस चर्चा में आ गया है. पहले भी डीपफेक का इस्तेमाल करके पॉपुलर शख्सियतों के वीडियो वायरल किए गए हैं. साल 2023 में ही 1.43 लाख से ज्यादा डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किए गए हैं. क्या इन्हें रोकने के लिए कोई तरीका इजात किया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Deepfake एक बार फिर चर्चा में है. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का Deepfake वीडियो वायरल होने के बाद इसकी चर्चा हो रही है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब डीपफेक का इस्तेमाल किया गया है. हर साल लाखों लोग इस तकनीक के मिस्यूज का शिकार हो रहे हैं. मसलन आपको इंटरनेट पर इसके तमाम उदाहरण देखने को मिलते हैं, लेकिन जब मामला बड़ी हस्तियों से जुड़ा हुआ होता है तो उस पर लोगों का ध्यान जाता है.
सवाल आता है कि Deepfake वीडियो बनना इतना आसान कैसे हो जाता है. इसकी शुरुआत 1990 में रिसर्चर्स ने की थी, लेकिन बाद में इसका इस्तेमाल ऑनलाइन कम्युनिटी में होने लगा. इन वीडियोज को AI और मशीन लर्निंग की मदद से क्रिएट किया जाता है.
एनालिस्ट जेनेवीव ओह के मुताबिक, AI जनरेटेड अश्लील तस्वीरें अपलोड करने वाली वेबसाइट्स पर 2018 के बाद से नकली अश्लील फोटोज की संख्या में 290 परसेंट की वृद्धि हुई है. उन्होंने बताया, डीपफेक के लिए मशहूर 40 वेबसाइट्स को खंगालने पर पाया गया कि साल 2023 में ही 1.43 लाख के अधिक ऐसे वीडियो अपलोड किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- कभी इसका तो कभी उसका... कैसे हो जाता है लोगों का MMS Leak? आप तो नहीं करते ये गलतियां
इन वीडियोज में कम उम्र की लड़कियों के साथ अलग-अलग सेक्टर के पॉपुलर लोगों के वीडियो तक शामिल हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो कई ऐप्स का इस्तेमाल करके इस तरह के वीडियो क्रिएट किए जाते हैं.
फोटोशॉप और दूसरे ऐप्स की मदद से फेक फोटोज या वीडियो क्रिएट करना नया नहीं है. Deepfake इससे थोड़ा आगे की कहानी है, जिसमें AI का इस्तेमाल किया जाता है. दरअसल, एक एल्गोरिद्म को किसी एक शख्स के तमाम रियल वीडियो से ट्रेन किया जाता है, इसे डीप लर्निंग कहते हैं.

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) ने दुनिया की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी 2026 की लिस्ट जारी कर दी है. इस रैंकिंग में भारत के IISc Bengaluru को टॉप 100 में जगह मिली है. THE की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, जहां अमेरिका और ब्रिटेन वैश्विक सूची में अपना दबदबा बनाए हुए हैं, वहीं 2026 के आंकड़ों से मालूम चलता है कि चीन कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग और फिजिक्स के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज कर रहा है.

ट्रंप के बेटे ने अमेरिका से क्यों किया लंदन पुलिस को फोन? गर्लफ्रेंड- एक्स बॉयफ्रेंड का झगड़ा थी वजह
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे को लंदन पुलिस को फोन करना पड़ा. क्योंकि उनकी एक दोस्त मुसीबत में फंस गई थी. इसलिए उन्हें जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अमेरिका से लंदन पुलिस को कॉल लगा दिया. पुलिस को पता नहीं था कि कॉल करने वाला शख्स कौन है?

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










