
अंदर से कैसा दिखता है Harnaaz Sandhu का Miss Universe न्यूयॉर्क अपार्टमेंट? देखें Video
AajTak
हरनाज अपने इस न्यूयॉर्क अपार्टमेंट में जाने के लिए काफी एक्साइटेड थीं. उन्होंने अपार्टमेंट के अंदर से वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने हॉल रूम, किचन, बेडरूम भी दिखाया. उनके हॉलरूम का एक कोना बेहद खास नजर आया.
मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू अपनी जिंदगी का बेस्ट मोमेंट एक्सपीरियंस कर रही हैं. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज को सिर्फ हीरों से जड़ा ताज ही नहीं बल्कि न्यूयॉर्क में मौजूद मिस यूनिवर्स अपार्टमेंट में एक साल तक रहने का मौका भी मिला है. इस सुनहरे मौके को हरनाज संधू ने नए साल पर आजमा ही लिया. वे न्यूयॉर्क में अपने अपार्टमेंट में हैं जहां से उन्होंने वीडियो शेयर किया है.
More Related News













