
WTC final 2025 FAQs: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल ड्रॉ या टाई हुआ तो ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका में किसे मिलेगी विजेता ट्रॉफी? बारिश हुई तो क्या होगा... जानें हर सवाल का जवाब
AajTak
WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप) 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी है. यह मुकाबला क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में है. सवाल यह है कि अगर यह मुकाबला ड्रॉ हुआ तो क्या होगा?
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) Final 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस बार मुकाबला है ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच है. खास बात यह है कि पहली बार WTC फाइनल में भारत शामिल नहीं है, जिससे फैन्स के बीच कई सवाल उठ रहे हैं.
क्या इस बार रिजर्व डे है? ड्रॉ होने पर क्या होगा? किस गेंद का इस्तेमाल हो रहा है? WTC Final 2025 से जुड़े सभी सवालों के जवाब हम आपको यहां बताने जा रहे हैं. WTC फाइनल के रिजल्ट से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े खिताब के विजेता का फैसला होगा.
ICC ने 2019 में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की शुरुआत की, जो दो साल का चक्र होता है. WTC साइकिल के अंत में प्वाइंट्स टेबल में टॉप 2 टीमें आमने-सामने हैं.
ऑस्ट्रेलिया मौजूदा WTC चैम्पियन है, जिसने 2023 के फाइनल में ओवल मैदान पर भारत को हराया था. उस मैच में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतक लगाए थे, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दोनों पारियों में 300 से कम रन पर रोक दिया था. हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. कुछ महीने बाद ही उन्होंने नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को जीत दिलाई थी.
Kagiso Rabada delivers big time for South Africa with two wickets in an over 🔥 Catch the action live on our official broadcasters here ➡ https://t.co/oas2Rsdptj#Cricket #CricketReels #WTC25 pic.twitter.com/I9vOR8nCup
अगर WTC फाइनल ड्रा, टाई या रद्द हो गया तो क्या होगा? अगर मैच का कोई नतीजा नहीं निकलता, चाहे वो ड्रॉ हो, टाई हो या फिर रद्द – तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को ट्रॉफी साझा करनी पड़ेगी. हालांकि ऐसी स्थिति से बचने के लिए एक रिजर्व डे (छठा दिन) रखा गया है.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर रखे जाने पर पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने कड़ा सवाल उठाया है. हालिया प्रदर्शन और घरेलू फॉर्म के बावजूद इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने से टीम चयन पर बहस तेज हो गई है, जबकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी भी शुरुआती दबाव में नजर आई.

विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत को रनचेज़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन हर्षित राणा की साहसी बल्लेबाज़ी और केएल राहुल की सूझबूझ ने टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले हर्षित राणा ने आलोचकों को जवाब दिया और भारत ने 2026 की विजयी शुरुआत की.










