
Winter Wedding में अपनाएं ये Hacks, ठंड से ठिठुरेंगी नहीं और Stylish भी लगेंगी
AajTak
कई लोगों को लगता है कि Winter से बचाने वाले कपड़े Stylish नहीं होते. खासकर Weddings में Women को समझ नहीं आता कि वो अपने Look को Stylish कैसे बनाएं. अगर आप भी Winter Wedding में अपने Outfit को लेकर Confusion में हैं तो आपको परेशान होनी की जरूरत नहीं है. आइए इस Video में आपको बताते हैं कुछ आसान से Tips जिसे Follow कर आप Stylish दिखने के साथ-साथ Winters से भी बची रहेंगी.
More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












