
Windows 11 लॉन्च, बदल गया डिजाइन और स्टार्ट मेन्यू, यहां पढ़ें हर फीचर्स के बारे में
AajTak
Microsoft के बड़े इवेंट का आज आयोजन हुआ. ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू हुआ. इस इस इवेंट में कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को पेश किया. Windows 11 में कई नए फीचर्स दिए गए हैं.
Microsoft के बड़े इवेंट का आज आयोजन हुआ. ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू हुआ. इस इस इवेंट में कंपनी ने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 को पेश किया. Windows 11 में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. Windows 11 के साथ कंपन ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को फ्रेश लुक दिया है. नए थीम्स मिले हैं, नए फीचर्स हैं और साथ ही इस अपडेट के बाद ग्राफिक्स नए तरह का मिलेगा. टास्कबार पूरी तरह से बदल चुका है और आइकॉन को सेंटर में कर दिया गया है. फाइल मैनेजमेंट के लिए नए फीचर्स दिए गए हैं. विंडोज हेलो को भी नया लुक दिया गया है और स्टार्ट मेन्यू भी बदल चुका है. स्टार्ट मेन्यू पहले से अलग है और आइकॉन्स मिलेंगे, टाइल्स हटा दिया गया है. रिकॉमेंडेड सेक्शन ऐड किया गया है. रिसेंट फाइल्स के लिए अलग ऑप्शन मिलेगा. फोन के साथ कनेक्टिविटी शानदार हो चुकी है और फोन का काम आप कंप्यूटर में डायरेक्ट कंपलीट कर सकते हैं. मल्टी टास्किंग के लिए नए फीचर्स हैं.More Related News

शादी के पलों को खास बनाने के लिए लोग अक्सर भव्य सजावट, डांस परफॉर्मेंस और ग्रैंड एंट्रीज का सहारा लेते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक सादगी में छिपी होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक शादी का वीडियो यही साबित कर रहा है, जहां दुल्हन ने अपनी ही शादी में ऐसी चीज की, जिसने हर किसी का दिल छू लिया.












