
Vikram Vedha में 3 अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे Hrithik Roshan, हुआ खुलासा
AajTak
हाल में रिलीज हुए विक्रम वेधा के टीजर को दर्शकों ने धमाकेदार रिस्पॉन्स दिया था. इस टीजर ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लुक्स और ऑनस्क्रीन किरदारों की झलक दी थी. वैसे ऋतिक रोशन के किरदार वेधा को लेकर हैं कि फिल्म में वो तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे.
फिल्म 'विक्रम वेधा' का टीजर देखने के बाद फैन्स काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म की दिलचस्प कहानी ने फैन्स को इसका इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है. 'विक्रम वेधा' में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को पहली बार बड़े पर्दे पर साथ काम करते हुए देखा जाएगा. इस बीच ऋतिक रोशन के लुक्स को लेकर एक नया खुलासा हुआ है.
तीन अलग लुक्स में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
हाल में रिलीज हुए विक्रम वेधा के टीजर को दर्शकों ने धमाकेदार रिस्पॉन्स दिया था. इस टीजर ने ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के लुक्स और ऑनस्क्रीन किरदारों की झलक दी गई थी. अब ऋतिक रोशन के किरदार वेधा को लेकर रिपोर्ट्स आ रही हैं कि फिल्म में वो तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे. इसके अलावा विक्रम वेधा, ऋतिक रोशन के करियर के लिए एक माइलस्टोन फिल्म भी है, क्योंकि यह उनकी 25वीं फिल्म है.
सूत्रों का कहना हैं, "एक अभिनेता के रूप में ऋतिक ने हमेशा अपने ऑनस्क्रीन किरदारों में ढलने की हिम्मत रखी है. अपने किरदारों की तरह दिखने से लेकर, तौर-तरीकों को अपनाने तक, अपनी पहली फिल्म कहो ना.. प्यार है से लेकर उनकी आखिरी रिलीज सुपर 30 और वॉर तक, जब भी ऋतिक ने कोई फिल्म की उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि वो खुद को ट्रांसफॉर्म करने के साथ लोगों को सरप्राइज भी करें."
माना जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर जनता को एक थ्रिल भरी एक्शन पैक्ड राइड पर ले जाने वाला है. आगे बात करते हुए सूत्र ने कहा, "विक्रम वेधा, वेधा की जर्नी और बैक स्टोरी को दिखाएगी. इस फिल्म में ऋतिक 3 अलग-अलग लुक्स में दिखाई देंगे. फिल्म का ट्रेलर विक्रम वेधा की दुनिया की और भी झलक दिखाएगा, जहां दर्शक वेधा को पूरी ग्लोरी में देख सकते है."
ऋतिक रोशन को बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माना जाता हैं. वो अपनी हर फिल्म के साथ अपने दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट लेकर आते हैं. ऐसे में उनकी अपकमिंग फिल्म 'विक्रम वेधा' भी एक बार फिर से यही करने वाली है. फिल्म के पोस्टर्स और टीजर में वेधा के रूप में ऋतिक को देखने के बाद दर्शक उनकी तारीफ कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












