
Video: हाथी को लगी भूख...जंगल से सीधे पहुंच गया दुकान, फिर जमकर उड़ाई दावत
AajTak
सोशल मीडिया पर कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ ऐसे भी होते हैं, जो हर किसी का अपनी ओर ध्यान खींच लेते हैं. ऐसे ही एक वीडियो दुकान में घुसे इस हाथी का भी वायरल हो रहा है.
एक हाथी जंगल से निकलर सीधे किराने की दुकान पहुंच गया और जमकर चिप्स और स्नैक्स की दावत उड़ाई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें हाथी चिप्स और दूसरा स्नैक्स खाने में मगन दिख रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वो कैसे अपनी लंबी सूंड से दुकान की शेल्फ पर रखे सामान को टटोलता है और जो कुछ भी उसे मिल रहा है उसे वो चट कर जा रहा है. इस दौरान वह एकदम शांत नजर आ रहा है. यह वीडियो थाइलैंड का बताया जा रहा है. वीडियो के ऊपर जो टेक्स्ट लिखा है- उसमें थाईलैंड के खाओ याई इलाके की दुकान का जिक्र है.
वैसे तो सोशल मीडिया पर कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. इनमें कुछ ऐसे भी होते हैं, जो हर किसी का अपनी ओर ध्यान खींच लेते हैं. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इस वीडियो को देख लोगों को एकबारगी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. आखिर, एक हाथी कैसे इतने शांत तरीके से दुकान में खड़ा होकर चिप्स खाए जा रहा है.
थाईलैंड में दुकान में हाथी का घुसना आम बात सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @bangkokcommunityhelp नाम के हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो का यूजर ने कैप्शन दिया है - खाओ याई में एक हाथी आराम से एक दुकान में घुस गया. यह थाईलैंड का बस एक सामान्य दिन है. दुकान में आए इस विजिटर ने न सिर्फ पेट भर खाना खाया, बल्कि रास्ते के लिए भी कुछ चावल और चिप्स लेकर चलता बना.
बिना शोर-शराबे के आराम से दुकान में खाता रहा हाथी थाईलैंड में खाओ याई एक नेशनल पार्क है. माना जा रहा है कि ये हाथी इसी नेशनल पार्क में रहता है और इस इलाके में मौजूद इस जेनरल स्टोर में अचानक घुस गया. सबसे हैरत की बात ये है कि हाथी के दुकान में घुसने के बाद भी वहां कोई शोर-शराबा नहीं हो रहा है.
यूजर्स के आए मजेदार कमेंट्स वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शंस भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा, क्या हम बस दुकान में मौजूद इस हाथी को इग्नोर करने वाले हैं? वहीं, एक अन्य ने कहा, मैंने भी इसे खाओ याई की सड़कों पर देखा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है - ये एक ट्रिप पर जा रहा था, इसने अपना पेट भरा और कुछ रास्ते के लिए भी ले लिया.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











