
Video: 'ओ साकी साकी' पर अंकल के डांस ने मचाया तहलका, नोरा फतेही ने भी कर दी तारीफ
AajTak
इस शख्स ने नोरा फतेही के हिट गाने पर ऐसा डांस किया कि एक्ट्रेस भी तारीफ करने लगी. अंकल के डांस मूव्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. वीडियो को 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को 'साकी साकी' गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. ये गाना नोरा फतेही का है. वहीं वीडियो में डांस करने वाला शख्स नेपाल का रहने वाला है. बॉलीवुड के इस हिट गाने पर शख्स ने इतना कमाल का डांस किया कि नोरा भी खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाईं. इन कमाल के डांस मूव्स की लोग भी खूब तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एवरीथिंग अबाउट नेपाल नाम के पेज से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक 31 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. दिखने में वह कोई प्रशिक्षित डांसर नहीं लग रहा लेकिन एनर्जेटिक डांस स्टेप्स एकदम कमाल हैं. वीडियो को 25 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इसके कैप्शन में नोरा को टैग करते हुए लिखा गया है, 'सुपर अंकल.' वहीं नोरा ने कमेंट में इमोजी पोस्ट किए हैं.
क्या बोल रहे हैं लोग?
कमेंट सेक्शन की तरफ देखें, तो एक यूजर ने लिखा है, 'भाई साहब ने मौज कर दी. सही मायने में जब कुछ करना आता है, जरूर करना चाहिए. कोई भी टैलेंट आता हो. तो उस कलाकार को मेरी तरफ से नमस्कार है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'तहलका मचा दिए अंकल'. तीसरे यूजर ने कहा, 'कमाल कर दिया अंकल जी बोले तो एकदम झक्कास. लड़कियों को फेल कर डाला.' चौथे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'अंकल पिछले जन्म में नोरा फतेही थे शायद.'
'ओ साकी साकी' गाना एक्टर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस का है. ये 2004 में आई फिल्म मुसाफिर के एक गाने का रिप्राइज्ड वर्जन है. ओरिजिनल वर्जन में कोइना मित्रा हैं.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











