
Vakri Shani 2024: शनि की उल्टी चाल बढ़ाएगी इन 8 राशियों की मुश्किल, जरूर आजमाएं ये दिव्य उपाय
AajTak
Vakri Shani 2024: कुछ दिन पहले ही शनि कुंभ राशि में वक्री हुए हैं. वैसे तो वक्री शनि अगर अशुभ हों तो अशुभ परिणाम ही देते हैं. लेकिन शनि की वक्री चाल के समय भी शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. जो व्यक्ति धर्म के काम करता है, उसे भी शनि कभी कष्ट नहीं पहुंचाते हैं.
Vakri Shani 2024: ग्रहों की मार्गी और वक्री चाल ग्रह दो तरह से गति करते हैं- मार्गी चाल और वक्री चाल. मार्गी का मतलब अपनी स्वाभाविक गति से चलना. जबकि वक्री का मतलब ग्रहों की उल्टी चाल से है. सूर्य और चंद्रमा कभी भी वक्री नहीं होते हैं. बाकी सभी ग्रह वक्री चाल चलते हैं. कुछ दिन पहले ही शनि कुंभ राशि में वक्री हुए हैं. वैसे तो वक्री शनि अगर अशुभ हों तो अशुभ परिणाम ही देते हैं. लेकिन शनि की वक्री चाल के समय भी शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है. जो व्यक्ति धर्म के काम करता है, उसे भी शनि कभी कष्ट नहीं पहुंचाते हैं. शनि के बारे में मान्यता है कि ये लोगों को उनके कर्मों के आधार पर ही फल देते हैं.
शनि कितने दिन रहेंगे वक्री? शनिदेव कुंभ राशि में विद्यमान हैं. 29 जून को शनि इसी राशि में वक्री हुए हैं. शनि की ये स्थिति 15 नवंबर तक बनी रहेगी. शनि की ये चाल बहुत महत्वपूर्ण है. इससे साढ़ेसाती, ढैया और गोचर की स्थिति बदल जाएगी. इस परिवर्तन से लगभग आठ राशियां प्रभावित होंगी.
अभी मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. लेकिन इस परिवर्तन के बाद धनु राशि पर पुन: साढ़ेसाती जैसी स्थिति बन जाएगी. कर्क और वृश्चिक राशि पर ढैया चल रही है. ऐसे में मिथुन और तुला राशि पर फिर से पर ढैया जैसी स्थिति बन जाएगी. इसलिए कुल मिलाकर आठ राशियां इससे प्रभावित हो जाएंगी
वक्री शनि सताए तो क्या करें? शनि की उल्टी चाल आपको सताने लगे तो नित्य प्रातः और सायं 108 बार शनि मंत्र का जप करें. हर शनिवार शाम को पीपल के नीचे दीपक जलाएं. शनिवार को ही किसी निर्धन को भोजन का दान करें. शनि महान हैं, उनकी छत्रछाया में आए हर इंसान का कल्याण होता है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. बस आप इन छोटे-छोटे मगर कारगर उपायों को अपना लीजिए. ईश्वर की कृपा से आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी.
शनि को प्रसन्न करने के उपाय जीवन में ईमानदार बनें. सत्य बोलें और बड़े बुजुर्गों को सम्मान दें. तुलसी के पौधे में और पीपल में जल डालें. शनिवार सायंकाल सरसों के तेल का दीपक चौराहे या पीपल के नीचे जलाएं. सूर्योदय के पूर्व जागें और शिवजी की उपासना करें. शनि देव के मूल मंत्र "ॐ शं शनैश्चराय नमः" का जाप करें.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










