
Vaibhav Suryavanshi PKL: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अब कबड्डी के मैदान में दिखाया दम, चौके-छक्के भी मारे, VIDEO
AajTak
Pro Kabaddi League 2025: प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन (PKL 12) की ग्रैंड ओपनिंग से पहले राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने भी जलवा बिखेरा. इस दौरान उन्होंने कबड्डी के मैदान में भी अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखाया और चौके-छक्के लगाए.
Vaibhav Suryavanshi Pro Kabaddi League 2025: 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी जहां जाते हैं छा ही जाते हैं. इस बार वो प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 (PKL 12) की ग्रैंड ओपनिंग से पहले शुक्रवार (29 अगस्त) को हॉकी दिग्गज धनराज पिल्लई, बैडमिंटन दिग्गज पुलेला गोपीचंद के साथ पहुंचे थे.
29 अगस्त को तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवाज के बीच पहला मैच विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में हुआ. बाकी मैच जयपुर, चेन्नई और दिल्ली में होंगे. प्लेऑफ के मैचों का शेड्यूल बाद में आएगा.
The legends and future of Indian sports have arrived 🇮🇳#PKL12 couldn’t have asked for a grander start 💥#ProKabaddi #GhusKarMaarenge pic.twitter.com/JSC0y4rFWC
बहरहाल PKL 12 में वैभव सूर्यवंशी ने परदीप नरवाल से भी मुलाकात की. जो प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल रेडर है. परदीप ने 190 मैचों मे 1810 रेड प्वाइंट्स कमाए थे. इस दौरान उन्होंने 88 बार सुपर-10 बनाए.
साथ ही 82 मौकों पर सुपर रेड्स कीं. परदीप ने पीकेएल 2025 के ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद कबड्डी को अलविदा कह दिया था. लेकिन परदीप की वैभव संग मुलाकात का वीडियो खूब चर्चा में है.
Two record-breakers that Bihar is proud of 🔥💗 pic.twitter.com/7EsHchTYOe

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












