
Uttarakhand Parivartan Yatra: कांग्रेस की तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा हरिद्वार में शुरू, युवाओं में दिखा उत्साह
ABP News
Congress Parivartan Yatra: कांग्रेस (Congress) की परिवर्तन यात्रा (Parivartan Yatra) में पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखाने को मिल रहा है.
Uttarakhand Congress Parivartan Yatra: कांग्रेस (Congress) की तीन दिवसीय परिवर्तन (Parivartan Yatra) यात्रा हरिद्वार (Haridwar) में दूधाधारी चौक से शुरू हुई है. हर की पौड़ी, अपार रोड, ललिता रोड, फूल की मूर्ति, देवपुरा चौराहा, रामपुर मोड़ से होती हुई ज्वालापुर जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat) को भी इस यात्रा में शामिल होना था, लेकिन आज हरीश रावत इस यात्रा में दिखाई नहीं दिए. यात्रा में कार्यकर्ताओं में जोश दिखाई दे रहा है. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) ने कहा कि कुमाऊं में परिवर्तन के पहले चरण के बाद आज दूसरे चरण में हरिद्वार में तीन दिवसीय परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि युवाओं की भावनाओं पर खरा उतरते हुए कांग्रेस पार्टी इनके सपनों का उत्तराखंड (Uttarakhand) बनाएगी.
हरिद्वार से से शुरू हुआ दूसरा चरण कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में पार्टी के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा के सफल आयोजन के बाद आज धर्मनगरी हरिद्वार से हमारा दूसरा चरण शुरू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो जोश, जुनून, उम्मीद लोगों की नजरों में यात्रा के पहले चरण में दिखी थी. यात्रा के दूसरे चरण में भी वही जोश और जुनून हरिद्वार की जनता में भी है.
