
Uttarakhand ELection: पहली बार UKD के काशी सिंह ऐरी नहीं होंगे मैदान में, सामने आई ये खास वजह
AajTak
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. जिसके पीछे एक अहम वजह काशी सिंह ऐरी के पास धन की कमी भी बताई जा रही है. उनका कहना है कि मौजूदा समय में राजनीति सिर्फ पैसे पर आकर टिक गई है. यह काशी सिंह ऐरी के राजनीतिक जीवन का पहला मौका होगा जब वे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
उत्तराखंड राज्य की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. काशी सिंह ऐरी का कहना है कि मौजूदा समय में राजनीति का परिदृश्य पूरी तरह बदल गया है. आज की राजनीति धनबल और बाहुबल पर फोकस हो गई है ऐसे में उनके जैसे स्वच्छ छवि के नेताओं को अब चुनावी राजनीति से किनारा कर लेना चाहिए.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










