
US-Russia Tension: यूक्रेन में युद्ध के करीब अमेरिका और रूस! व्हाइट हाउस ने सेना की तैनाती पर जारी किया बयान
ABP News
Ukraine Tension: व्हाइट हाउस ने कहा, 'जर्मनी, पोलैंड, आर्मेनिया में अमेरिकी सेना की तैनाती यूक्रेन में रूस से लड़ने के लिए भेजे जाने वाले सैनिक नहीं हैं...'
US-Russia-Ukraine Tension: यूक्रेन में अमेरिका और रूस आमने-सामने हैं. इसी बीच अब व्हाइट हाउस ने कहा, "इस बात की बहुत संभावना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीजिंग ओलंपिक के खत्म (20 फरवरी) होने से पहले यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई और आक्रमण का आदेश देंगे." व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया, "जिस तरह से पुतिन ने अपनी सेना का तैयार की और उन्हें (यूक्रेन में) तैनात किया, और अन्य संकेतक, जो हमें खुफिया जानकारी के माध्यम से मिले हैं, उनसे स्पष्ट है कि रूस सैन्य कार्रवाई करना पसंद करेगा और यह काफी तेज समय सीमा में हो सकती है."
व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया, "रूस के राष्ट्रपति पुतिन के दिमाग में नहीं घुस सकते, उनके फैसले, मंशा पर अटकलें नहीं लगा सकते...हम किसी भी तरह से तैयार हैं. अगर वह कूटनीति तरीका चाहते हैं, तो हम आगे एक कूटनीतिक रास्ता खोजना चाहेंगे. अगर वह आगे बढ़ना चाहता है, तो हम निर्णायक रूप से जवाब देने के लिए अपने सहयोगियों के साथ काम करेंगे.
