
Urfi Javed ने पहनी न्यूड कलर में अतरंगी ड्रेस, देखकर चकराए फैंस
AajTak
इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद ने अपना एक बेहद स्टाइलिश वीडियो डाला है. इस हद से ज्यादा स्टाइलिश फोटो में उर्फी किसी खाली रूफटॉप रेस्टोरेंट में अदाएं मारकर चलती दिख रही हैं. वीडियो में उर्फी जावेद ने लाइट ब्राउन कलर की वन शोल्डर ऑफ आउटफिट को पहना हुआ है. इस आउटफिट का ट्विस्ट ये है कि इसका एक शोल्डर तो ऑफ है ही साथ में एक लेग भी ऑफ है.
उर्फी जावेद एक बार फिर अजीब ड्रेस पहनकर स्टाइल मारती नजर आई हैं. उर्फी रोज ही अलग और अजब आउटफिट में नजर आती हैं. और रोज ही उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. कट आउट ड्रेस पहनकर इधर-उधर घूमते और ऊंची हील्स पहनकर गिरते हुए उर्फी जावेद आपको मुंबई में कहीं भी मिल सकती हैं. ऐसे में रोजाना उर्फी जावेद ट्रोल भी होती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है और एक बार फिर यूजर्स उनके पीछे पड़ गए हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










