
UP Election 2022: 'विपक्षियों के पैरों की जमीन खिसकती नजर आ रही है', जौनपुर में बोले सीएम योगी
ABP News
सीएम योगी ने कहा कि जो धमकीवाद, दंगाई, माफिया साढ़े चार सालों तक दुबके हुए थे बस चुनाव की आहट के बाद से फिर से बिलबिलाने लग गए थे.
उत्तर प्रदेश के सियासी संग्राम में छह चरणों की वोटिंग के बाद सातवें चरण (UP Assembly Election 2022) के लिए प्रचार में तेजी आई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जौनपुर में बड़ी रैली को संबोधित किया. उत्तर प्रदेश में जब यह तय हो चुका है कि भाजपा की गठबंधन की सरकार बनने जा रही है तो अभी से विपक्षी नेताओं के पैरों की नीचे की जमीन खिसकती हुई दिखाई दे रही है.
सीएम योगी ने कहा कि जो धमकीवाद, दंगाई, माफिया साढ़े चार सालों तक दुबके हुए थे बस चुनाव की आहट के बाद से फिर से बिलबिलाने लग गए थे. उनको मालूम है कि 10 मार्च के बाद फिर से क्या होने जा रहा है.
More Related News
