
UP Election 2022: गोरखपुर क्षेत्र की 50 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य, सीएम योगी ने नोताओं को दिया गुरुमंत्र
ABP News
Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों में से 50 पर इस बार जीत की तैयारी है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) ने 44 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.
Gorakhpur Politics: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradeh) में 2022 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की सरगर्मियां बढ़ रही हैं. एक ओर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) अपनी दादी स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 8 प्रतिज्ञा लेने कल गोरखपुर (Gorakhpur) आ रही हैं. तो वहीं, शनिवार को भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा के कई दिग्गज नेता गोरखपुर पहुंचे हैं. गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र देने पहुंचे हैं. गोरखपुर क्षेत्र की 62 विधानसभा सीटों में से 50 पर इस बार जीत के लक्ष्य को भेदने की तैयारी है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा (BJP) ने 44 सीटों पर जीत का परचम लहराया था.
पदाधिकारियों को दिया जाएगा जीत का लक्ष्य गोरखपुर के बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष और प्रभारी की बैठक आयोजित की गई है. 2022 के विधानसभा चुनाव के पहले होने वाली पूर्वी यूपी की इस बड़ी बैठक में पन्ना प्रमुखों से लेकर बूथ कार्यकर्ताओं तक की जिम्मेदारियों को तय किया जाएगा. बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पदाधिकारियों को जीत का लक्ष्य देंगे.
