
UP Election 2022: खेलों के जरिए युवा वोटरों को रिझाने में जुटी बीजेपी, पार्टी सासंद करवा रहे खेल प्रतियोगिता का आयोजन
ABP News
UP Election 2022: पार्टी नेताओं का कहना है कि इन खेलों का आयोजन पीएम के निर्देश पर किया जा रहा है लेकिन खेलों की टाइमिंग से साफ़ है कि इसका निशाना चुनाव भी है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश चुनाव बीजेपी के लिए नाक का सवाल है. चुनाव जीतने के लिए पार्टी हर जुगत लगा रही है. इसी क्रम में अब खेलों का भी सहारा लिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश से पार्टी के सांसद अपने-अपने इलाकों में खेल स्पर्धा का आयोजन कर रहे हैं. पार्टी नेताओं का कहना है कि इन खेलों का आयोजन पीएम के निर्देश पर किया जा रहा है लेकिन खेलों की टाइमिंग से साफ़ है कि इसका निशाना चुनाव भी है.
मुज़फ्फरनगर से बीजेपी के लोकसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बॉलिवॉल का आयोजन करवाया है. आयोजन में शिरकत कर रही एक टीम उनके अपने गांव की भी है लिहाज़ा वो बहुत उत्साहित हैं. अपने लोकसभा क्षेत्र में बालियान पहली बार इस तरह का खेल आयोजन करवा रहे हैं.
