
UP Election: मुरादाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार ने डोर-टू-डोर कैंपेन की अनुमति लेकर निकाला 'रोड शो', FIR दर्ज
ABP News
Congress Election Campaign: मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करने की अनुमति लेकर रोड शो का माहौल बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
FIR Booked For Road Show: मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार करने की अनुमति लेकर रोड शो का माहौल बनाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने इसकी पुष्टी की है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी ने घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति ली थी, लेकिन देखा गया कि कार सवार लोगों के साथ वहां रोड शो का माहौल बना हुआ था. इस संबंध में वहां के सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा एक तहरीर दी गई,जिस पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है."
वहीं, इस संबंध में कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान कुरैशी ने कहा, "हम जनसंपर्क ही कर रहे थे लेकिन ये जनता का प्यार था और वो हमारा फूलों से स्वागत कर रहे थे, इसमें हमारा कोई कसूर नहीं है. पिछले दिनों यूपी के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री के जनसंपर्क में काफी लोग थे, तब क्यों FIR दर्ज़ नहीं हुआ? ये BJP की विफलताओं का नतीजा है." बता दें कि जिस चुनाव प्रचार को लेकर मुकदमा लिखा गया है, उसमें प्रियंकां गांधी वाड्रा भी थीं.
