
UP Board BIG Update: यूपी बोर्ड ने किया 9वीं के एग्जाम पैटर्न में बदलाव, OMR शीट पर होगी परीक्षा
AajTak
UP Board 2022 Exam Pattern: इस बार बोर्ड ने 70 नंबर की लिखित परीक्षा को दो भागों में बांटने का निर्णय लिया है. 100 नंबर के पेपर में 30 नंबर इंटरनल एग्जाम के होंगे तो वहीं 70 नंबर लिखित परीक्षा के रहेंगे.
UP Board 2022 Exam Pattern: नई शिक्षा नीति के तहत यूपी बोर्ड भी इस बार 9वीं की परीक्षा OMR शीट से कराने जा रहा है. 70 नंबर की लिखित परीक्षा में 20 नंबर के सवाल OMR शीट पर बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे जबकि 50 नंबर पुरानी व्यवस्था के तहत डिस्क्रिप्टिव होंगे.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












