
UP: 'मुस्लिम इलाके में मूर्ति है, लेकिन हिंदू इलाके में गायब'... मंदिर पर ताला देख भड़कीं मेयर
AajTak
कानपुर में मेयर प्रमिला पांडेय ने मंदिरों को मुक्त कराने का अभियान छेड़ दिया है. इस दौरान तंज कसते हुए मेयर ने कहा कि मुस्लिम इलाके में मदिरों से मूर्तियां तो गायब नहीं हुई, लेकिन हिन्दू इलाके में तो लोगों ने मूर्ति ही गायब कर दी है.
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा के शाही ईदगाह मस्जिद पर विवाद के बीच कानपुर में मेयर प्रमिला पांडेय ने मंदिरों को मुक्त कराने का अभियान छेड़ दिया है. उन्होंने बुधवार को शहर के दो मंदिरों पर कई वर्षों से बंद तालों को अपने हाथों से तोड़कर मुक्त कराया. इस दौरान उनके साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहा. दरअसल कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने शहर में नगर निगम अधिकारियों से सर्वे कराकर 196 ऐसे मंदिरों की लिस्ट बनाई है, जिस पर वर्षों से लोग कब्जा किए हैं. इस लिस्ट को लेकर वह मंदिरों को मुक्त कराने के लिए खुद सड़क पर उतर गई हैं. उन्होंने भारी पुलिस फ़ोर्स लेकर कानपुर में बुधवार को इस अभियान की शुरुआत कर दी.
इसके लिए मेयर प्रमिला पांडेय पहले कर्नल गंज इलाके की इंदिरा नगर मार्किट पहुंची. यहां उन्होंने दो मंदिरों पर वर्षों से बंद ताले को देखा तो आगबबूला हो गईं. उन्होंने लक्ष्मी धर मंदिर के ट्रस्टी से ताले की चाभी मांगी लेकिन जब चाभी नहीं मिली तो मेयर ने अपने हाथों में ईंट उठाकर खुद ताले को तोड़ना शुरू कर दिया.
वर्षों से बंद ताले पर इतनी जंग लगी थी कि ताला आसानी से टूटा भी नहीं. ये मंदिर लक्ष्मी धर ट्रस्ट द्वारा बनवाया गया था, जिसके ट्रस्टी हर दयाल अग्रवाल और प्रभु दयाल अग्रवाल हैं, लेकिन मंदिर में इनके ही लोगों ने ताला डाल रखा था. हैरानी ये है कि मंदिर के अंदर से भगवान शिव का शिवलिंग ही गायब था.
इसी तरह कर्नल गंज इलाके के राधा माधव मंदिर के बाहर बिरयानी की दुकान लगाने की सूचना पर मेयर पहुंची तो दुकान वाला दुकान बंद करके भाग गया. मेयर प्रमिला पांडेय ने सीओ त्रिपुरारी पांडे को तुरंत मंदिर के पास से बिरयानी की दुकान हटवाने के निर्देश दिए. बुधवार को मेयर ने शहर के डेढ़ दर्जन मंदिरों का निरीक्षण किया.
इस दौरान एसीपी त्रिपुरारी पांडे का कहना है मंदिरों का मालिकाना हक़ ट्रस्ट का होता है. ऐसे में मेयर के साथ पुलिस पूरी मुस्तैदी से लगी है, अधिकारियों का निर्देश है कि मंदिरों पर अवैध कब्जे हटाए ही जाएंगे, नगर निगम ने जो लिस्ट दी है उसके अनुसार नगर निगम की टीम के साथ पुलिस जाती है.
वहीं मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि एक मंदिर में मूर्तियां गायब मिली है. एक मंदिर के ऊपर कई किरायेदार रहते मिले. मैंने शंकर भगवान के मंदिर ताला तोड़ा देखा, वहां शिवलिंग नहीं था. तंज कसते हुए मेयर ने कहा कि मुस्लिम इलाके में मदिरों से मूर्तियां तो गायब नहीं हुई, लेकिन हिन्दू इलाके में तो लोगों ने मूर्ति ही गायब कर दी है.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










