
UP: प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने से दो सगे भाइयों समेत मामा की मौत, SHO सस्पेंड
AajTak
मरने वालों में दो सगे भाई और उनके मामा हैं. वहीं, जहरीली शराब पीने से एक शख्स की हालत गंभीर हो गई है. उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है. मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के बाबा गांव कटरिया का है.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में दो सगे भाई और उनके मामा हैं. वहीं, जहरीली शराब पीने से एक शख्स की हालत गंभीर हो गई है. उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया है. मामला उदयपुर थाना क्षेत्र के बाबा गांव कटरिया का है. तीनों की मौत के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. घटना के सामने आने के बाद एसपी ने उदयपुर के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मृतक के परिवार में मातम छा गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चित्रकूट में हुई थी चार लोगों की मौत
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से 22 नवंबर 2025 से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने कोडरमा से सकुशल बरामद कर लिया है. इस सफलता को पुलिस की लगातार तीन बड़ी कामयाबियों में से एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है. रांची पुलिस ने लगातार प्रयास कर लापता व्यक्ति को सुरक्षित घर वापस लाने में सफलता हासिल की है.

यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी के निमंत्रण पर दो घंटे के लिए भारत का दौरा किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की. यह दौरा भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का अवसर है.










