
UN Public Service Day 2021: आज मनाया जा रहा संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस, जानिए इसका इतिहास और उद्देश्य
ABP News
दुनियाभर में हर साल आज के दिन संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य समुदाय के लिए सार्वजनिक सेवा के मूल्य और गुण को पहचानना और विकास प्रक्रिया में लोक सेवा के योगदान के बारे में बताना है.
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस हर साल 23 जून को मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 2003 के रिजोल्युशन A/RES/57/277 में नामित किया गया था. इसका उद्देश्य समुदाय के लिए सार्वजनिक सेवा के मूल्य और गुण को पहचानना और विकास प्रक्रिया में लोक सेवा के योगदान के बारे में बताना है. इसके द्वारा लोक सेवकों के काम को मान्यता मिलती है. इसके अलावा यह युवाओं को सार्वजनिक क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है. संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस का इतिहासMore Related News
