
UN में पाकिस्तान की ग्लोबल बेइज्जती.... एक साथ 150 आतंकी और टेरर ग्रुप को किया ब्लैकलिस्ट
AajTak
संयुक्त राष्ट्र ने जिन 150 आतंकी संगठनों और आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है. उनके तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. इनमें पाकिस्तान के आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, लश्कर के शीर्ष कमांडर और 26/11 मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता जकी-उर-रहमान लखवी, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम शामिल है.
आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान एक तरफ जहां अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. वहीं, उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलील भी होना पड़ा है. मंगलवार का दिन पाकिस्तान के लिए उस समय काफी स्याह रहा, जब संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान से जुड़े एक, दो या तीन नहीं बल्कि 150 आतंकियों और आंतकी संगठनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया. यूएन ने पाकिस्तान से जुड़े जिन आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है, उनमें मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर और 1993 बम धमाकों का आरोपी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी है.
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र पाकिस्तान के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को ग्लोबल टेररिस्ट सूची में शामिल कर चुका है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अलकायदा प्रतिबंध समिति ने सोमवार को मक्की को घोषित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था. इस सूची में मक्की के शामिल होते ही उसकी संपत्तियां फ्रीज हो गईं और उसकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया.
इन 150 आतंकी संगठनों के तार पाकिस्तान से जुड़े
यूएन की वैश्विक आतंकी सूची के मुताबिक, यूएन ने ऐसे लगभग 150 आतंकी संगठनों और आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है, जिनके तार या तो पाकिस्तान से जुड़े हैं या फिर जो पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमावर्ती इलाकों से ऑपरेट हो रहे हैं.
यूएन ने पाकिस्तान के जिन संगठनों या आतंकियों को ब्लैकलिस्ट किया है. उनमें पाकिस्तान के आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद, लश्कर का शीर्ष कमांडर और 26/11 मुंबई हमलों का मुख्य साजिशकर्ता जकी-उर-रहमान लखवी, जैश-ए-मोहम्मद का संस्थापक मसूद अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम शामिल है.
पिछले साल भारत ने यूएन की काउंटर टेररिज्म कमिटी को संबोधित करते हुए साफतौर पर कहा था कि आतंकवाद का केंद्र बन चुका पाकिस्तान आतंकी सगठनों को पालने-पोसने में लगा है.

शिंदे सेना ने हाल ही में दादर क्षेत्र में अपनी हार के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. दादर में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार कुणाल वाडेकर ने भाजपा के कुछ लोगों पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ साजिश रची, जिससे उन्हें चुनाव में नुकसान हुआ. इस वीडियो में, उन्होंने संवाददाता से बातचीत के दौरान अपनी बात रखी.

बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान अमेरिका के न्यायिक प्रोसेस और डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का जिक्र किया. याचिकार्ताओं ने ट्रंप के कई बयानों का जिक्र किया, जिस पर आयोग के वकील ने आपत्ति ज़ाहिर की. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता को लेकर कई अहम सवाल पूछे. अब इस मामले में सुनवाई अगले सप्ताह होनी है.

जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का एक वाहन खानी टॉप के पास सड़क से फिसलने के कारण लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 10 जवानों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल जवानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें उधमपुर के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया.










