
Umran Malik India vs Sri Lanka: मैच में उमरान मलिक ने खोया आपा, सीनियर खिलाड़ी पर भड़के, VIDEO
AajTak
भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ रफ्तार का जादू दिखाया. सीरीज के उस दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम को16 रनों से हार मिली. मैच में उमरान ने 3 विकेट लिए. इसी मैच में एक समय उमरान को आपा खोते भी देखा गया. इसी दौरान उन्होंने सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर गुस्सा भी उतारा.
Umran Malik India vs Sri Lanka: भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 16 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए फिफ्टी जमाई. जबकि गेंदबाजी में लगभग सभी भारतीयों की धुलाई हुई है.
मगर बॉलिंग में तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपना जादू जरूर बिखेरा. उन्होंने 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट लिए. उनका इकोनॉमी रेट 12 का रहा. इसी मैच में एक समय उमरान को आपा खोते भी देखा गया. इसी दौरान उन्होंने सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर गुस्सा भी उतारा.
चहल के कैच छोड़ने पर भड़के उमरान
उमरान मलिक का यह एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में चहल को कुछ शब्द कहते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. यह वाकया श्रीलंकाई पारी के दौरान 18वें ओवर में हुई. उमरान के इस ओवर की पांचवीं बॉल पर श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने डीप कवर की ओर हवाई शॉट लगाया.
वहां बाउंड्री पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल खड़े हुए थे. चहल ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके. बॉल उनके हाथों को छूती हुई बाउंड्री के पार जा गिरी और ये छक्का हो गया. यह देख उमरान भड़क गए और उन्होंने चहल को कुछ शब्द भी कहे. हालांकि अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल भी करार दिया था. ऐसे में यदि चहल कैच ले भी लेते, तब भी बल्लेबाज आउट नहीं होता.
Ohhhh pic.twitter.com/foSk41oYNE

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 नवंबर, मंगलवार को गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज़ के शुरुआती मैचों में जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त बना चुकी है. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम लगातार तीसरा मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में हो सकती है. मगर इससे पहली रविवार (26 नवंबर) को आखिरी तारीख तक सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी. सभी 10 टीमों से कुल 89 खिलाड़ियों को रिलीज किया गया है. साथ ही कई खिलाड़ियों को ट्रांसफर विंडो के तहत ट्रेड भी किया है.

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहाटी में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. यदि आज का मैच भी जीत लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लेंगे.

आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले रविवार 26 नवंबर को 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी की, जिसमें कई खिलाड़ियों को रिलीज किया गया। केकेआर और आरसीबी ने 12-12 प्लेयर्स को अपनी टीम से बाहर किया। रिटेंशन के बाद हर फ्रेंचाइजी के पर्स में कम से कम 13 करोड़ रुपये बाकी है। बता दें कि IPL ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 44 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. तिरुवनंतपुरम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने चार विकेट खोकर 235 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन ही बना सकी और मैच हार गई.

IPL 2024 सीजन से पहले रविवार (26 नवंबर) को सभी 10 टीमों ने अपने प्लेयर्स की रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी की. इसमें कई चौंकाने वाले फैसले सामने आए. मगर इसके करीब 2 घंटे बाद ही एक सबसे बड़ी खबर सामने आई. ट्रांसफर विंडो के तहत आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेड देखने को मिली. गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या का अपनी टीम से नाता टूट गया है.

IND vs AUS 2nd T20 Match Live Score: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला तिरुवनन्तपुरम में खेला जा रहा है. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस मैच के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें...