
Ukraine Russia War: लातवियाई सांसद पहुंचा यूक्रेन, रूसी सेना के खिलाफ युद्ध में हुआ शामिल
ABP News
Ukraine Russia War: लातवियाई संसद सदस्य ज्यूरिस जुरास यूक्रेन पहुंचे हैं. उनकी पार्टी ने यह जानकारी दी है. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि यह उसका व्यक्तिगत निर्णय था और मैं इसका पूरा सम्मान करता हूं.
Ukraine Russia War: लातवियाई संसद सदस्य ज्यूरिस जुरास यूक्रेन में रूसी सेना के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो गए हैं. उनकी पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 46 वर्षीय जुरास संसद की कानूनी मामलों की समिति के प्रमुख हैं.
न्याय मंत्री और गवर्निंग गठबंधन में शामिल न्यू कंजरवेटिव पार्टी के अध्यक्ष, जेनिस बोर्डन्स ने बताया, "वह यूक्रेन में है. वह यूक्रेन में स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हो गया है. यह उसका व्यक्तिगत निर्णय था, और मैं इसका पूरा सम्मान करता हूं." बोर्डन ने सुरक्षा कारणों से अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
More Related News
