
Ukraine Russia War: रूस से जारी जंग के बीच ब्रिटिश संसद को संबोधित करेंगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
ABP News
Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से कई मौकों पर ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन से बात की है.
लंदन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की मंगलवार को हाउस ऑफ़ कॉमन्स में वीडियोलिंक के माध्यम से ब्रिटिश सांसदों (British MPs) को संबोधित करेंगे. यह पहली बार होगा कि किसी अन्य देश के राष्ट्रपति मुख्य वेस्टमिंस्टर चैंबर को संबोधित करेंगे. जेलेंस्की ने रूस के यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से कई मौकों पर ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन से बात की है. उन्होंने पिछले सप्ताह पश्चिमी नेताओं को आपूर्ति और सैन्य सहायता के लिए कई भावपूर्ण भाषण दिए हैं. वह 1700 GMT पर चैंबर को संबोधित करेंगे जब औपचारिक संसदीय कार्य निलंबित कर दिया जाएगा. सांसद स्क्रीन पर भाषण देख सकेंगे, वहीं 500 हेडसेट एक साथ अंग्रेजी में अनुवाद प्रदान करेंगे.
इन नेताओं ने अलग-अलग संसदीय संपत्ति में दिए हैं भाषण अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन, बिल क्लिंटन, बराक ओबामा और जर्मनी की एंजेला मर्केल सहित पूर्व विश्व नेताओं ने पहले टेम्स नदी के तट पर संसदीय संपत्ति के अन्य हिस्सों में भाषण दिए हैं, जिसमें अलंकृत रॉयल गैलरी या विशाल वेस्टमिंस्टर हॉल भी शामिल है.
