Ukraine-Russia War: चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर रेड आर्मी का कब्जा, अब तक 137 यूक्रेनी नागरिकों की मौत, रूस के भी कई विमान ध्वस्त
ABP News
Ukraine-Russia War Latest Update: रूसी सेना ने सबसे पहले यूक्रेनी सेना के कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम, एयर डिफेंस ठिकानों और एयरबेस को निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया है.
Ukraine-Russia War Latest Update: यूक्रेन पर रूसी हमले को करीब 24 घंटे होने को आए हैं. हर बीतते मिनट के साथ हमले और ज्यादा तेज होते जा रहे हैं. यूक्रेन की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है, लेकिन बड़ी रूसी सेना के सामने ये नाकाफी है. अब सबकी नजरें इस बात पर लगी हैं कि ये जंग कितनी देर तक चलेगी, क्योंकि रूसी सेनाओं ने महीनों की प्लानिंग के बाद यूक्रेन पर अटैक किया है और सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि हमले की रफ्तार ऐसी है, जो इससे पहले किसी युद्ध में देखी नहीं गयी थी. रूस समर्थक विद्रोही यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस गए हैं. वहीं, चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर भी रेड आर्मी का कब्जा हो गया है. इस लड़ाई में अब तक 137 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं, यूक्रेनी सेना ने रूस के भी कई विमान ध्वस्त कर दिए हैं.
होस्तोमेल में रूसी सेना का जबरदस्त हमला