
TS TET 2024 Result Declared: जारी हुआ तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम, ये है रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
AajTak
तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा (TS TET 2024) की परीक्षा में बैठे सभी उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है. 20 मई को हुई तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा (TS TET 2024) परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग, तेलंगाना ने जारी कर दिया है.
TS TET Result 2024 Declared: तेलंगाना स्कूल शिक्षा विभाग ने आज 12 जून को तेलंगाना शिक्षक पात्रता परीक्षा (TS TET 2024) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार TS TET के नतीजे schooledu.telangana.gov.in और tstet2024.aptonline.in/tstet/ वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
तेलंगाना TET परीक्षा 20 मई से 3 जून तक आयोजित की गई थी. परीक्षा की अवधि 2.5 घंटे थी और पेपर दो सत्रों में आयोजित किए गए थे, सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक एग्जाम हुआ था. परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक, बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक और एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने का प्रावधान रखा गया था.
Direct Link to Check Result
रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1- TS TET की आधिकारिक वेबसाइट tstet2024.aptonline.in पर जाएं.स्टेप 2- होम पेज पर उपलब्ध TG TET Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 3- एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.स्टेप 4- सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट आ जाएगी.स्टेप 5- परिणाम देखें और पेज डाउनलोड करें. आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
पेपर 1 और पेपर 2 में इतने कैंडिडेट्स हुए पास

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.











