
Trump ने दी नई धमकी... बोले- 'रूस के साथ किया कारोबार, तो गंभीर दंड मिलेगा'
AajTak
Donald Trump New Warning: डोनाल्ड ट्रंप के तेवर एक बार फिर रूस को लेकर कड़े नजर आ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने Russia के साथ कारोबार करने वाले देशों को नई धमकी दी है.
डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों को एक बार फिर बड़ी धमकी दी है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि जो भी देश Russia के साथ व्यापार कर रहे हैं, उन्हें बहुत ही गंभीर दंड का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप की ये धमकी बीते दिनों Russian Oil कंपनियों लुकोइल (Lukoil) और सरकारी स्वामित्व वाली रोजनेफ्ट (Rosneft) पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के बाद आई है.
रूस के साथ संबंध पड़ेंगे भारी राष्ट्रपति ट्रंप ने रविवार को अमेरिकी प्रतिबंधों को बढ़ाते हुए रूस के साथ किसी भी तरह का कारोबार करने वाले देशों को नई चेतावनी दी है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी संकेत दिया कि ईरान (Iran) को जल्द ही ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है. पाम बीच इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर Donald Trump ने कहा कि रिपब्लिकन सांसद ऐसे कानून बना रहे हैं, जिनके तहत अगर कोई देश मास्को के साथ आर्थिक संबंध जारी रखता है, तो उस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
Trump बोले- मैंने दिया था सुझाव अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं, मैंने यह सुझाव दिया था, इसलिए जो भी देश रूस के साथ व्यापार करता है, उस पर बहुत कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे.' प्रस्तावित कार्रवाई डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूसी तेल दिग्गज कंपनियों लुकोइल और रोज़नेफ्ट पर प्रतिबंध कड़े करने के बाद की गई, जो 21 नवंबर से लागू होने जा रहे हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो अमेरिका में विचाराधीन विधेयक द्वितीयक प्रतिबंधों में बड़ी वृद्धि का संकेत दे सकता है, न सिर्फ विरोधियों पर, बल्कि उन सभी देशों पर भी जो प्रतिबंधित संस्थाओं के साथ किसी भी तरह का कारोबारी रिश्ता रखते हैं. इस बीच ऐसी आशंकाएं भी गर्मा गई हैं कि ईरान संभावित रूप से US के निशाने पर है और भू-राजनीतिक हलचल रूस से कहीं आगे तक फैल सकते हैं.
अब क्यों नाराज हुए ट्रंप? रूस के साथ कारोबार करने वाले देशों पर पहले से ही डोनाल्ड ट्रंप के तेवर कड़े नजर आए हैं और अब ताजा सख्ती क्रेमलिन द्वारा यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए बातचीत से इनकार करने के बाद देखने को मिल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार बढ़ते दबाव के बावजूद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) अपनी बात पर अड़े हुए हैं.
पुतिन ने पिछले महीने कहा था कि कोई भी स्वाभिमानी देश और कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति दबाव में आकर कोई भी फैसला नहीं लेता है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि प्रतिबंधों से वैश्विक तेल की कीमतों में उछाल आ सकता है, जिसका उल्टा असर वाशिंगटन पर ही पड़ेगा.













