
TRP में नंबर 1 शो Anupamaa की हीरोइन होती Urfi Javed, मगर EX बॉयफ्रेंड ने फंसा दिया पेंच
AajTak
उर्फी जावेद को आप सीरियल अनुपमा की स्टारकास्ट में देख सकते थे. जी हां, उर्फी जावेद इस पॉपुलर शो का हिस्सा बनते बनते रह गई थीं. ये किसी सूत्र ने नहीं बल्कि खुद उर्फी जावेद ने बताया है.
पॉपुलर सीरियल अनुपमा टीवी का नंबर वन शो बना हुआ है. शो पहले दिन से टीआरपी चार्ट में छाया हुआ है. क्योंकि शो लोकप्रिय हुआ इसकी वजह से सीरियल के सितारों को भी फेम मिल रहा है. उनकी पॉपुलैरिटी में भी इजाफा हुआ है. ऐसा ही कुछ बीबी ओटीटी फेम उर्फी जावेद के साथ हो सकता था. हो गए ना कंफ्यूज? आप सोच रहे होंगे कि अनुपमा का और उर्फी जावेद का क्या कनेक्शन? चलिए हम आपको बताते हैं.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












