
Toyota Camry: 9 एयरबैग की सेफ्टी और फीचर्स हैं कमाल! टोयोटा ने लॉन्च की नई कैमरी, कीमत है इतनी
AajTak
Toyota Camry के नौवें जेनरेशन मॉडल में कंपनी ने काफी कुछ बदला है. नई टोयोटा कैमरी पिछले मॉडल की तुलना में तकरीबन 1.83 लाख रुपये महंगी है. कंपनी का दावा है कि ये कार पहले से लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देती है.
2024 Toyota Camry Launched: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर लग्ज़री सेडान कार Toyota Camry के नए नौवें जेनरेशन मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. नई टोयोटा कैमरी को कंपनी ने 48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया है. इस कार को ग्लोबल मार्केट में तकरीबन एक साल पहले लॉन्च किया गया था, अब ये भारतीय बाजार में पहुंची है. इस कार में कंपनी ने लेटेस्ट जेनरेशन हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया है.
पहले से इतनी महंगी हुई कैमरी:
Toyota Camry के पिछले जेनरेशन मॉडल के मुकाबले नई कार तकरीबन 1.83 लाख रुपये महंगी है. पिछले मॉडल की शुरुआती कीमत 46.17 लाख रुपये थी. बाजार में इस कार का मुकाबला स्कोडा सुपर्ब जैसी कारों से है जिसकी कीमत 54 लाख रुपये से शुरू होती है. लग्ज़री सेडान सेग्मेंट में यह कार दुनिया भर में अपने लुक-डिजाइन के अलावा कम्फर्टेबल राइड और एडवांस फीचर्स के लिए मशहूर है.
कैसी है नई टोयोटा कैमरी:
टोयोटा कैमरी को TNGA-K प्लैटफ़ॉर्म पर तैयार किया गया है. जिसके बारे में कहा जाता है कि यह ग्रेविटेशनल सेंटर और सीटिंग पोजिशन को कम करते हुए कम्फर्टेबल राइड प्रदान करता है. कंपनी ने इस कार के लुक और डिजाइन को पहले से काफी फ्रेश किया है. इसके सामने वाले हिस्से में टोयोटा की “हैमरहेड” स्टाइलिंग है, जिसमें एक शार्प नोज़, स्लिम LED हेडलैम्प और U-आकार की डे-टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है.
इसके अलावा एक पतली ग्रिल हेडलाइट्स को सहजता से जोड़ती है, ‘T’ लोगो पिछले मॉडल के तुलना में थोड़ा उपर चला गया है. साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें एक बोल्ड नई कैरेक्टर लाइन, नए डिज़ाइन के 18-इंच के अलॉय और नए 'C'-आकार के LED टेल लैंप डिज़ाइन हाइलाइट्स को पूरा करते हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











