
Tokyo Paralympics: नोएडा पहुंचने पर डीएम सुहास एलवाई का जोरदार स्वागत, बोले- इसकी कल्पना नहीं थी
ABP News
Tokyo Paralympics: नोएडा के डीएम सुहास एलवाई का यहां पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया है.
DM Suhas LY received a warm welcome: टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में रजत पदक जीतने के बाद वतन लौटे जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. का सोमवार शाम नोएडा (Noida) पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. सुहास एल वाई का स्वागत करने के लिए नोएडा-दिल्ली सीमा पर लोग इकट्ठा हो गए. गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उनकी अगवानी के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे. जिलाधिकारी का स्वागत करने के लिए ग्रेटर नोएडा, दादरी और जेवर के लोग भी नोएडा सीमा पर आए. डीएनडी फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर सुहास एल वाई को फूलों से सजी एक खुली जीप पर सवार किया गया. इसके बाद लोग फूल बरसाते हुए और नारे लगाते हुए उन्हें डीएम आवास तक लेकर आए.More Related News
