
TMKOC छोड़ने के दो साल बाद भी Neha Mehta को नहीं मिली पेमेंट, एक्ट्रेस का खुलासा
AajTak
नेहा मेहता ने कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 12 सालों तक काम किया था. शो में अंजलि तारक मेहता का किरदार निभाकर उन्हें पहचान मिली थी. नेहा के शो से जाने के बाद उनकी जगह एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने ली थी.
कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अंजलि तारक मेहता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा मेहता (Neha Mehta) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. नेहा ने 2020 में इस पॉपुलर शो को अलविदा कहा था. अब उन्होंने बताया है कि उन्हें अपने काम के आखिरी छह महीने की पेमेंट नहीं मिली है.
नेहा को नहीं मिले पैसे
नेहा मेहता ने कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 12 सालों तक काम किया था. शो में अंजलि तारक मेहता का किरदार निभाकर उन्हें पहचान मिली थी. नेहा के शो से जाने के बाद उनकी जगह एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने ली थी. अब नेहा मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उन्हें सीरियल में अपने आखिरी छह महीने के काम के पैसे नहीं दिए गए हैं.
पैसे ना मिलने को लेकर नेहा बताती हैं, 'मैंने तारक मेहता शो में अंजलि के रोल को 12 सालों तक निभाया. मेरी आखिरी छह महीनों की पेमेंट पेंडिंग है. शो को छोड़ने के बाद मैंने उन्हें अपने पैसों को लेकर एक दो बार फोन किया था. मुझे शिकायत करना पसंद नहीं है. मैं उम्मीद कर रही हूं कि जल्द ही इस बात को सुलझाया जाएगा और मुझे मेरी कड़ी मेहनत का पैसा दिया जाएगा.'
कौन है मंदाकिनी का बेटा रब्बिल ठाकुर? मां संग इंडस्ट्री में धमाकेदार डेब्यू को तैयार
शैलेश लोढ़ा ने छोड़ा शो?

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












