
Tata, Maruti, Ola... लगातार टूट रहे थे ऑटो शेयर, GST छूट पर खबर आते ही भागने लगे, बाजार में भी तेजी!
AajTak
Stock Market मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. इस दौरान Reliance-Adani Ports समेत कई ऑटो कंपनियों के स्टॉक्स शानदार तेजी पर बंद हुए.
शेयर बाजार (Stock Market) में दो दिनों से तेजी जारी है और ऑटो कंपनियों के स्टॉक (Auto Share) धुआंधार तेजी पर हैं. फिर बात टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हो, या फिर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की या इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ola Electric की, इनके शेयर शानदार तेजी दिखा रहे हैं. हालांकि, लंबे समय से इनमें गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन बीते 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जीएसटी सुधारों के प्रस्ताव को लेकर ऐलान किया. उसके बाद से ऑटो शेयरों जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है.
400 अंक तक उछला सेंसेक्स सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर मार्केट के बारे में, तो बता दें कि बीते कारोबारी दिन सोमवार को तूफानी तेजी के साथ बंद होने के बाद मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी ने ग्रीन जोन में कारोबार की शुरुआत की और ओपनिंग में धीमी रफ्तार से चलने के बाद अचानक Sensex-Nifty ने रफ्तार पकड़ ली और BSE Sensex करीब 400 अंक तक उछल गया, जबकि 25,000 के स्तर के पार ट्रेड करता नजर आया.
हालांकि, बाजार में कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 370.64 अकों की तेजी लेकर 81,644.39 पर बंद हुआ, तो निफ्टी ने 103.70 अंक चढ़कर 24,980.65 के स्तर पर कारोबार क्लोज किया. इस बीच लार्जकैप से स्माल कैप कैटेगरी तक में शामिल ऑटो शेयर सबसे ज्यादा बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे, जो लंबे समय से गिरावट झेल रहे थे.
Tata Motors Share: दो दिन से गदर मचा रहे ऑटो शेयरों पर नजर डालें, तो मंगलवार को बीएसई की लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Tata Motors Stock सबसे ज्यादा उछला. इस टाटा स्टॉक ने 676.75 रुपये पर ट्रेड की शुरुआत की थी और फिर बाजार बंद होने तक ग्रीन जोन में ही कारोबार करता रहा. अंत में ये 3.62% की छलांग लगातर ये 700.50 रुपये पर बंद हुआ. इस शेयर में महज दो दिन में 5.54% का उछाल आया है. टाटा मोटर्स का मार्केट कैप भी बढ़कर 2.58 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पहले बीते एक साल में ये 42% के आस-पास टूट चुका था. Maruti Suzuki India Share: अगला ऑटो स्टॉक मारुति सुजुकी इंडिया का है, जो दो दिन के कारोबार के दौरान आई तेजी के चलते 11% तक चढ़ गया है. टाटा मोटर्स के विपरीत ये ऑटो शेयर पहले से ही ग्रीन जोन में बना हुआ था, लेकिन सोमवार को अचानक इसमें 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला और मंगलवार को ये 14,070 रुपये पर खुलने के बाद करीब 2 फीसदी उछला और अंत में 1.19% की तेजी लेकर 14,235 रुपये पर क्लोज हुआ. कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4.48 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
Ola Electric Share: मिडकैप कैटेगरी में शामिल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का शेयर भी लगातार तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. ये भी बीते दो कारोबारी दिनों में धमाल मचा रहा है. मंगलवार को शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही ये तेजी पकड़ता दिखा और मार्केट क्लोह होने पर 9.02 फीसदी चढ़कर 44.96 रुपये पर क्लोज हुआ. ये EV Stock 41.56 रुपये पर खुला था. बता दें कि इस स्टॉक का 52 वीक का लो-लेवल 39.60 रुपये, जबकि हाई लेवल 157.40 रुपये है.
Hyundai Motor India Share: अगला ऑटो स्टॉक है हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड का शेयर, जो मंगलवार को 2423.40 रुपये पर खुला और मार्केट क्लोज होने पर 6.87% की जोरदार तेजी के साथ 2590 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले कारोबार के दौरान Hyundai India Share 26,24.50 रुपये तक उछला था. कंपनी के शेयर में तेजी के चलते इसका मार्केट कैप भी बढ़कर 3.13 लाख करोड़ रुपये हो गया. महज दो दिनों में ये शेयर 17 फीसदी के आस-पास उछला है.













